Madhya Pradesh Attack ON Criminal: नशीले इंजेक्शन बेचने वाले एक माफिया के खिलाफ जबलपुर में माफिया दमन की कार्रवाई की गई.नशे के सौदागर का बिना अनुमति बना तीन मंजिला मकान प्रशासन के टीम ने जमींदोज कर दिया.नायब तहसीलदार आधारताल सुरेश सोनी के मुताबिक माफिया शहजाद उर्फ कंजा के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही आज रविवार (14 मई) को भी जारी है.
प्रशासन की ओर से बताया गया कि नशा माफिया शहजाद उर्फ कंजा सुलेमानी मस्जिद के समीप चांदनी चौक हनुमानताल का रहने वाला है. उसके द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही शनिवार (13 मई) को प्रारम्भ की गई.इस काम के लिए माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग लिया गया.आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत नशे के कारोबारी शहजाद उर्फ कंजा के लगभग 600 वर्गफुट भूमि पर बने तीन मंजिला मकान को तोड़ दिया गया.
कंजा ने नशे के कारोबार की अवैध कमाई से नगर निगम से बिना अनुज्ञा लिये भू-तल सहित तीन मंजिला मकान बना रखा था.उसने आवागमन वाले रास्ते पर भी मकान की बालकनी निकाल रखी थी.ध्वस्त किये गए इस मकान की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है.
इन लोगों के मौजुदगी में कार्यवाही हुई
चालीस वर्षीय शहजाद उर्फ कंजा पर नशे के अवैध कारोबार सहित हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बमबाजी, मारपीट सहित करीब 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही के दौरान मौके पर सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार आधारताल सुरेश सोनी, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर की उपस्थिति रही.तंग गली और घनी बसाहट वाले क्षेत्र में होने की वजह से अवैध निर्माण को कटर एवं बायब्रेटर एवं हथौड़े से तोड़ा गया.
नशीले इंजेक्शन बेचने का चलाता है बड़ा नेटवर्क
पुलिस के मुताबिक कंजा क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन बेचने का बड़ा नेटवर्क चलाता है.कुछ माह पहले पुलिस ने शहजाद व उसके कारोबार में शामिल 20 आरोपियों को पकड़ा था.जानकारी के अनुसार नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में पकड़ा गया शहजाद कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था.उसके बाद वह फिर नशे के कारोबार में लिप्त हो गया था. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की कुंडली खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर दोस्त को बचाने के प्रयास में बीजेपी नेता का बेटा नर्मदा में कूदा, दोनों युवकों की मौत