Jabalpur News: दुकान खोलने के नाम पर ममेरे भाइयों ने हड़पे 90 लाख के जेवर, सर्राफा व्यापारी ने खाया जहर
MP News: सर्राफा व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसके ममेरे भाइयों ने विश्वासघात कर उससे 90 लाख रुपये के गहनों की ठगी कर ली है. जिससे तंज आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Jabalpur Jewellery Fraud Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में ममेरे भाइयों ने सर्राफा व्यापारी (Jewelry Shop Owner) से 90 लाख रुपये के जेवरों की कथित ठगी (Fraud) कर ली. इससे परेशान होकर व्यापारी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने ममेरे भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के लालकुआं इलाके में ज्वेलर्स वरुण पटेल से उनके ममेरे भाइयों ने व्यवसाय करने के नाम पर 90 लाख रुपये के जेवर हड़प लिए. इससे तंग आकर सर्राफा व्यापारी ने जहर खा लिया. ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि गढ़ा स्थित एक अस्पताल से मंगलवार की रात सूचना मिली कि पटेल मोहल्ला रामपुर निवासी वरुण पटेल को जहर खाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने वरुण पटेल का बयान दर्ज किया.
वरुण पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी सांई ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है. उसके मामा कन्छेदीलाल पटेल के बेटे मुकुल पटेल उर्फ मोनू और मोहिल पटेल उर्फ टोनू गोरखपुर में सपना ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. मुकुल पहले कपड़े की दुकान भी चलाता था, लेकिन घाटा लगने पर वह दुकान उसने बंद करके ज्वेलरी शॉप खोलने की तैयारी की थी.
रुपये वापस मांगने पर चैक दिया लेकिन बाउंस हो गया
पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि व्यवसाय शुरू करने के लिए मुकुल ने वरुण से मदद के तौर पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन पैसा न होने के कारण वरुण से अपनी दुकान से सोने-चांदी के जेवर देने के लिए कहा. 4 जनवरी से 1 मार्च 2022 के बीच मुकुल पटेल उर्फ मोनू उसकी दुकान से 90 लाख रुपये के सोने और 10 से 15 किलो चांदी के जेवर ले गया था. उसने जब ज्वैलरी के पैसे मांगे तो मुकुल ने 25 फरवरी को कोटक महिंद्रा का 90 लाख रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया.
पहले बहानेबाजी की और धमकियां देने लगे
सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि चैक बाउंस होने के बाद मुकुल और मोहिल बहानेबाजी करने लगे. दो दिन पूर्व दोनों ने उसे सरेआम धमकियां भी दीं. इससे तंग आकर उसने 29 मई की रात जहर खा लिया था. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी का बयान दर्ज करने के बाद उसके ममेरे भाइयों के खिलाफ अमानत में खयानत यानी विश्वासघात का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-