Jabalpur News: जबलपुर में सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने ले लिया ये फैसला, नेताओं को भी चेताया
जबलपुर के झिंगरई ग्राम पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. गांव की डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क न बनने से लोग नाराज हैं और उन्होंने जगह-जगह "रोड नहीं तो वोट नहीं" के बैनर भी लगा दिए हैं.
Jabalpur News: जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर झिंगरई ग्राम पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. गांव की लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के न बनने से लोग बेहद नाराज हैं और उन्होंने जगह-जगह "रोड नहीं तो वोट नहीं" के बैनर भी लगा दिए है. यह रोड़ तकरीबन 20 हजार की आबादी को प्रभावित करती है.
बनने तक प्रवेश नहीं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत झिंगरई के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मतदान बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों ने जगह-जगह फ्लेक्स और बैनर भी लगा दिए जिसमें लिखा है - ''रोड नहीं तो वोट नहीं''. ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनने की तारीख तक किसी भी राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधियों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे को ज्ञापन सौंपकर मतदान बहिष्कार की जानकारी दी.
50 साल में नहीं बनी सड़क
झिंगरई ग्राम के लोगों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि घाट सिमरिया से ग्राम पंचायत झिंगरई को जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर सड़क 50 साल से नहीं बन पाई है. सड़क नहीं बनने से गर्भवती महिलाओं को बारिश के समय कीचड़ के बीच डेढ़ किलोमीटर पैदल या खटिया पर चलकर एंबुलेंस तक पहुंचना पड़ता है. यह स्थिति हर साल बनती है. रोड बनाने की मांग को लेकर उन्होंने सांसद-विधायक तक को कई बार आवेदन दिया लेकिन इसके बावजूद गांव को जोड़ने वाली सड़क आज तक नहीं बन पाई. जिसको लेकर पूरे गांव में भारी आक्रोश है. सारे गांव के लोगों का एक मत है कि वह इस बार के ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे.
मतदान बहिष्कार के पोस्टर
गांव को जोड़ने वाली सड़क नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों में कितना आक्रोश है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार को लेकर गांव के खंभों पर जगह-जगह बैनर और फ्लेक्स लगा दिए. फ्लेक्स में साफ लिखा है कि रोड नहीं बनने तक जनप्रतिनिधियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिहोरा एसडीएम आशीष पांडेय का कहना है कि ग्राम पंचायत झिंगरई के ग्रामीणों ने रोड नहीं बनने पर चुनाव के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन सौंपा है. रोड नहीं बनने को लेकर क्या समस्या है? इसकी जानकारी सीईओ जनपद पंचायत मझौली से मांगी गई है. प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो और ग्राम पंचायत के चुनाव में गांव के लोग वोट डालें.
ये भी पढ़ें: