Jabalpur News: जबलपुर के कबाड़खाने में जोरदार ब्लास्ट से मचा हड़कंप, 5 किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज
Jabalpur Blast: इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कुछ कैजुअल्टी होने की संभावना जताई है. घटनास्थल पर जबलपुर के संभाग आयुक्त अभय वर्मा सहित प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है.
Jabalpur Blast News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कबाड़ गोदाम में जबरदस्त विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी और उन्हें भूकंप जैसा एहसास हुआ. इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कुछ कैजुअल्टी होने की संभावना जताई है.
उन्होंने कहा कि अभी घटना स्थल पर जाना खतरनाक है. जैसे ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम पहुंचेगी, उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि कितने लोगों की मौत हुई है? घटनास्थल पर जबलपुर के संभाग आयुक्त अभय वर्मा सहित प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौजूद है.
यहां बता दें कि गुरुवार (25 अप्रैल) को दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास पर स्थित एक कबाड़खाने रजा मेटल इंडस्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा कबाड़खाना उड़ गया. धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इस दौरान लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है. लोग घरों से बाहर निकल आए और हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह अंदेशा जताया गया है कि दुर्घटना में कुछ कैजुअल्टी हो सकती है. घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी विस्फोटक स्थल पर जाना संभव नहीं है. वहां बिखरा टीन शेड का मालबा बेहद गर्म है.
फायर विकेट की टीम मलबे को ठंडा करने में लगी है इसके अलावा मलबे के बीच और भी विस्फोटक हो सकता है. विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही है. वास्तविक कैजुअल्टी का पता तभी चलेगा जब विशेषज्ञों की टीम विस्फोटक स्थल तक पहुंच पाएगी. फिलहाल अब तक कोई डेड बॉडी नहीं मिल पाई है.
प्रशासन को आशंका है कि यह विस्फोट केवल गैस सिलेंडर से नहीं हो सकता है. कबाड़ खाने में कुछ ऐसी चीज भी होगी, जिसकी वजह से इतना जबरदस्त धमाका इतना हुआ. इसलिए प्रशासन ने बम विस्फोट और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर बुला ली. जानकारी यह भी लगी है कि कबड़खाने में डिफेंस का स्क्रैप भी हो सकता है. इसलिए फिलहाल किसी को भी घटना स्तर पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
आपको बता दें कि रजा मेटल इंडस्ट्री मोहम्मद शमीम नाम के शख्स की है. घटना के बाद मोहम्मद शमीम फरार बताया जाता है. पुलिस उसे खोजने में लगी है. गौरतलब है इसके पहले भी रजा मेटल इंडस्ट्री में अवैध रूप से ट्रक और चोरी के वाहनों को काटने के आरोप के बाद छापा भी पड़ चुका है.