Jabalpur News: ज्ञानवापी मस्जिद में जलाभिषेक के लिए नर्मदा से जल लेकर काशी रवाना हुईं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, किया ये एलान
Jabalpur Gwarighat: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी जबलपुर के मां नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंची. जहां से उन्होंने महादेव के जलाभिषेक के लिए जल लिया और काशी के लिए रवाना हुई.
Jabalpur News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग होने का दावा करते हुए जलाभिषेक को लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ संतों ने भी कमर कस ली है. हालांकि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते फिलहाल वहां पूजन की अनुमति किसी को नहीं मिली है, लेकिन किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सावन के आखिरी सावन सोमवार को ज्ञानवापी में जलाभिषेक का ऐलान किया है. जबलपुर (Jabalpur) पहुंची देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बुधवार सुबह मां नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंची और नर्मदा जल लेकर काशी विश्वेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए रवाना हुईं.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी ने लिया ये प्रण
मीडिया से बातचीत करते हुए किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि पूरा श्रावण मास खत्म होने को है लेकिन अब तक उच्च न्यायालय ने हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिवलिंग की पूजन की अनुमति या एक समय तक निश्चित नहीं किया है. इसके पहले भी वो विश्वेश्वर महादेव शिवलिंग में जलाभिषेक की घोषणा कर चुकी थी, तब उन्हें धमकियां तक मिली थी. इस बीच उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भी अब तक उनकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते वो हर हाल में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का प्रण कर चुकी हैं.
बड़ी संख्या में ज्ञानवापी पहुंचेंगे संत
फिलहाल,बड़ी संख्या में किन्नर महामंडलेश्वर के साथ मां नर्मदा भक्त भी काशी के लिए आज रवाना हुए.किन्नर संत का दावा है कि सावन के आखिरी सोमवार यानी 8 अगस्त को बढ़-चढ़कर देश भर से संत ज्ञानवापी कूच करेंगे. इस बीच अगर प्रशासन अनुमति नहीं देता है तो अर्द्धनारीश्वर होने के नाते किन्नर महामंडलेश्वर खुद ही अपना जलाभिषेक कर लेंगी.