MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा करते हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की हितैषी सरकार है, लेकिन हकीकत में किसान को अपने हर वाजिब काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. जबलपुर में बिजली विभाग का एक अधिकारी किसान से पंप कनेक्शन देने के लिए रिश्वत मांग रहा था. किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी, जिसके बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई और बिजली अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया.
क्या कहा लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने?
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि जबलपुर में एक रिश्वतखोर बिजली अधिकारी को किसान से 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया गया है. रिश्वतखोर अधिकारी द्वारा किसान के स्थाई पंप कनेक्शन के एवज में 25 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी. किसान दफ्तर के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गया था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
क्या था मामला
दरअसल, जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को तिलवारा निवासी किसान मूलचंद पटेल ने एक लिखित शिकायत दी थी कि, उसने खेत में पांच एचपी के स्थाई कनेक्शन के लिए सहायक इंजीनियर पुरवा के उप संभाग कार्यालय में आवेदन दिया गया था. यहां कार्यालय में पदस्थ जेई लक्ष्मी नारायण पाटिल द्वारा लगातार 25 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिश्वत के पैसे नहीं देने पर उसे भटकाया जा रहा था. इससे उसे खेती में नुकसान भी हो रहा था. किसान शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर सोमवार को रिश्वतखोर इंजीनियर को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. वह किसान से 25 हजार की रिश्वत में से 13 हजार की पहली किस्त ले रहा था. फिलहाल रिश्वतखोर जेई पाटिल पर कार्यवाही की जा रही है. पूरे बिजली विभाग में इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है.
WATCH: महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, किया महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक और पूजन, देखें वीडियो