Pradhan Mantri Awas Yojana: जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के 14 हजार 70 हितग्राहियों का खुद के पक्के घर का सपना मंगलवार 29 मार्च को साकार होने जा रहा है. पिछले एक वर्ष के दौरान आवास का निर्माण करने वाले इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर गृह प्रवेश करायेंगे.


सीएम भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे
जबलपुर जिले में गृह प्रवेशम का जिला स्तरीय कार्यक्रम पाटन जनपद पंचायत के ग्राम गाड़ाघाट में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नाई मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी छतरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से गाड़ाघाट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे.


उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, ये है वजह


गावों में उत्साह का माहौल
जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना के अनुसार गृह प्रवेशम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा. गृह प्रवेशम् को लेकर जिले के सभी गांवों में उत्साह का माहौल हैं. त्यौहार के रूप में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के सभी 1,025 गांवों में 18 मार्च 2021 से 28 मार्च 2022 तक पूर्ण हुये 14 हजार 70 प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेशम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.


जिला पंचायत की सीईओ के अनुसार गरीबों को पक्का घर देने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिलेभर में योजना के प्रारंभ होने से अभी तक 82 हजार 396 स्वीकृत किये गये हैं और इनमें से 70 हजार 197 आवास पूर्ण हो चुके हैं. शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक गणना सूची में छूट गये जिले के 69 हजार 299 परिवारों के भी नाम आवास प्लस एप के माध्यम से जोड़े गये हैं. सत्यापन की प्रक्रिया के बाद इनमें से आवास हेतु पात्र परिवारों को भी आगामी वित्तीय वर्ष में लाभान्वित किया जायेगा.


Delhi News: युवाओं की पसंद दिल्ली हाट को हुए 28 साल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए कही ये बात