Jabalpur News: झाड़ियों में मिला रेत कारोबारी के दिव्यांग बेटे का शव, अपहरण के एक हफ्ते बाद हुए खुलासे से फैली सनसनी
Jabalpur News: शव नर कंकाल के रूप में मिला है. अब यह बात साफ हो गई है कि राहुल का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. अपहरण के कुछ घंटों बाद राहुल के पिता से 15 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में 2 मार्च को अपहृत रेत कारोबारी के 25 वर्षीय दिव्यांग बेटे राहुल उर्फ गोलू का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. उसका शव नर कंकाल के रूप में मिला है. अब यह बात साफ हो गई है कि राहुल का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. अपहरण के कुछ घंटों बाद राहुल के पिता से 15 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी. गोसलपुर पुलिस (Gosalpur police) ने बताया कि राहुल का पिछले 2 मार्च को अपहरण कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी.
कहां मिला शव
बीती रात राहुल का शव कंकाल के रूप में ह्रदयनगर के धर्मपुरा जंगल में झाड़ियों के बीच खदान में पड़ा मिला है. गोसलपुर पुलिस ने बताया कि रेत कारोबारी शंकरगढ़ निवासी मलखान सिंह का बेटा 25 वर्षीय राहुल उर्फ गोलू पिछले 2 मार्च को शाम 5 बजे दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इसी दिन शाम को राहुल उर्फ गोलू के मोबाइल से किसी ने मलखान सिंह को कॉल किया और उसके अपहरण की जानकारी देते हुए उसे छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी.
MP News: 'शिव' के राज में क्लर्क निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू के छापे में चौंकाने वाला खुलासा
हाथ-पैर से कमजोर था
राहुल एक हाथ और पैर से कमजोर था. अपहरण की बात सामने आते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमों को मामले की जांच में लगाया गया था. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों का पता करने पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी.
ये भी पढ़ें: