Jabalpur News: जबलपुर में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज होने से बाजारों में रौनक, जानिए दाम और कोरोना का असर
क्रिसमस पर्व को लेकर जबलपुर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं और चर्च सजाया जा रहा है. कॉफी हाउस जैसे संस्थानों में तैयारियां हो गई हैं. क्रिसमस मनाने के लिए बाजार में जगह-जगह दुकानें सज गई हैं.
![Jabalpur News: जबलपुर में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज होने से बाजारों में रौनक, जानिए दाम और कोरोना का असर Jabalpur madhya pradesh Christmas festival Preparations started in Jabalpur church decorated shops decorated in market ann Jabalpur News: जबलपुर में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज होने से बाजारों में रौनक, जानिए दाम और कोरोना का असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/fce01e9df07dbb159f14b62edb2b52ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: क्रिसमस पर्व को लेकर जबलपुर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं और चर्च सजाया जा रहा है. कॉफी हाउस जैसे संस्थानों में तैयारियां हो गई हैं. क्रिसमस मनाने के लिए बाजार में जगह-जगह दुकानें सज गई हैं. क्रिसमस ट्री स्टार और अन्य सजावटी सामग्री के साथी सैंटा क्लॉस भी बाजार में बिक रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से ग्राहकों की कमी है और रेट भी ज्यादा हैं. एक दुकानदार बताया कि क्रिसमस पर बिक्री ज्यादा है. 2 साल से कोरोना के कारण बिक्री नहीं थी. दुकानदार ने कहा कि रेट डबल हैं. क्रिसमस ट्री के बारे में बताते हुए उसने कहा कि 3000 से लेकर 1000 के बीच में क्रिसमस ट्री बिक रहे हैं.
ग्राहक कम हैं
एक दुकानदार का कहना है कि रिस्पांस तो ठीक है लेकिन पिछली बार से कम ग्राहक हैं. उन्होंने कहा कि इसका कारण करोना हो सकता है. उनका कहना है कि रेट पिछले बार जैसे ही हैं. ग्राहक क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉस की मांग ज्यादा कर रहे हैं. दुकानदार को उम्मीद है कि जो पूंजी लगाई है वह निकल आएगी.
लोग कर रहे खरीदारी
स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों को लेकर खरीदारी करने आई एक छात्रा ने कहा, कैंडल डेकोरेशन है और स्कूल में बहुत सारे कार्यक्रम हैं. उसी की तैयारी के लिए क्रिसमस ट्री खरीद रहे हैं. हम कार्ड डेकोरेट करेंगे. अनन्या की मां भावना चौकसे ने बताया कि रेट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि रेट पिछली बार जैसा ही है. थोड़ा बहुत ऊपर नीचे है. बता दें कि क्रिसमस में अभी 3 दिन बाकी हैं और बाजार में और ज्यादा रौनक होने की उम्मीद की जा रही है.
Punjab News: बिक्रम मजीठिया के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर चरणजीत चन्नी बोले- यह न्याय की तरफ पहला कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)