Madhya Pradesh News: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के मेगा शो में मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में बॉलीवुड के दो फेमस प्ले बैक सिंगर परफॉर्म करेंगे. शहर के आयुर्वेदिक कालेज ग्राउंड में 25 जनवरी को शान (Shaan) तो 26 जनवरी को सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी गायकी का जौहर दिखाएंगे. पब्लिक के लिए फ्री इन दोनों प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) 25 जनवरी को शाम 7 बजे नर्मदा आरती में भी शामिल होंगे.


राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में
यहां बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को जबलपुर पहुंचेंगे. 26 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी लेंगे. इस आयोजन के लिये शहर को शानदार ढंग से सजाया जा रहा है.


कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक 25 जनवरी को दमोह नाका के समीप कुचैनी परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से संवाद करेंगे. एमएलबी ग्राउंड में मुख्यमंत्री इसी दिन शाम 4 बजे लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सुबह शारदा नगर पहाड़ी, रांझी में पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रविवार की शाम को डुमना विमानतल पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. इस अवसर पर कलेक्टर सुमन ने मुख्यमंत्री को गणतंत्र दिवस के सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे जिले के समारोह का आमंत्रण पत्र भी सौंपा और कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया.


Bageshwar Dham: विवादों के बीच बागेश्वर धाम सरकार ने की कथाओं में हुई बढ़ोतरी, अब MP के इस शहर पर लगी मुहर