Madhya Pradesh News: एमपी में जबलपुर (Jabalpur) के विजय नगर इलाके की एक महिला ने पुलिस (Jabalpur Police) को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसके पिता, भाई और मामा मिलकर उसकी हत्या (Murder) की साजिश कर रहे हैं. पीड़िता की उसके पति से हुई अनबन का फायदा उठाते हुए तीनों ने उसका 180 तोला वजनी जेवर और 8 लाख रुपए हड़प लिए हैं. शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पिता, मामा और भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


शिकायत में क्या कहा
पुलिस के अनुसार श्रद्धा पटेल (30 वर्ष) द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि उसका विवाह वर्ष 2012 में नगना सूरतलाई निवासी कपिलेश पटेल के साथ हुआ था. विवाह के बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद होने शुरू हो गए थे, जिसके चलते वह कई बार अपने मायके में रहने चली जाती थी. पति से चल रहे मतभेद का फायदा उठाते हुए उसके पिता रोकड़ पटेल, भाई सचिन और एसबीआई चौक के पास रहने वाले मामा रामशंकर निवासी खजरी-खिरिया ने पीड़िता के नाम से पति पर दहेज प्रताड़ना और गर्भपात कराने की शिकायत कर दी. 


जून 2021 में पिता, भाई और मामा ने उसे भड़काकर पति के घर रखे 8 लाख रुपए मंगवा लिए और उसके और पति के ज्वॉइंट अकाउंट वाले लाकर से करीब 180 तोला सोना निकाल लिया. वे लोग पति से तलाक कराने की फिराक में थे, उसने विरोध किया तो तीनों ने उससे मारपीट की. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी जान लेने की साजिश की जा रही थी. शिकायत जांच के बाद पिता रोकड़ पटेल, भाई सचिन और मामा रामशंकर के खिलाफ धारा 294, 406, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


जान बचाकर भागी
शिकायत में बताया गया कि, पीड़िता को उसके पिता, भाई और मामा ने मारपीट कर 4 दिन तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागी. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई थी वह झूठी थी क्योंकि न ही उसका कभी गर्भपात हुआ और न ही उसे ससुराल वालों ने कभी दहेज के लिए प्रताड़ित किया. उसके पिता, भाई और मामा उसे जान से मारकर उसके पति और ससुराल वालों को फंसाना चाहते थे. वे मिलकर उसके पति की जमीन को अपने नाम कराने का दबाव बना रहे थे.


BJP सांसद ने नेपाली बीयर का किया समर्थन, हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महज दिखावा है नशा मुक्ति