Jabalpur: पिज्जा डिलीवरी बॉय को जूते से पीटने वाली युवती फंसी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई ये कार्रवाई
डिलीवरी बॉय ने पुलिस थाने में रिपोर्ट करते हुए घटना का ब्यौरा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट के वीडियो के बाद ओमती पुलिस ने लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में पिज्जा डिलीवरी बॉय को जूते से पीटने के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने इस मामले में जूते से पिटाई करने वाली युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले जबलपुर में एक युवती का डिलीवरी बॉय को जूते से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. रसल चौक पर डिलीवरी बॉय की बाइक और वहां से गुजर रही युवती की स्कूटी की टक्कर हो गई थी जिसके बाद युवती ने दबंगई दिखाते हुए डिलीवर बॉय को जूते और लात-घूसे से पीट दिया था.
रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती की गलती बताई तो पुलिस ने मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ युवक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है. ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि, 25 वर्षीय दिलीप विश्वकर्मा जबलपुर हॉस्पिटल के समीप पिज्जा हट से डिलीवरी लेने जा रहा था तभी रसल चौक के समीप सामने से आ रही स्कूटी पर सवार लड़की उसकी बाइक से टकरा गई.
MP News: सीहोर के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी भीषण आग, 32 साल से रखे रिकार्ड हुए खाक
लोगों ने वीडियो बना लिया
बघेल ने आगे कहा कि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों की भिड़ंत में खुद की गलती होने के बाद भी स्कूटी चला रही लड़की ने डिलीवरी बॉय की जूते और घूसों से पिटाई शुरू कर दी और भद्दी गालियां देने लगी. दिलीप ने लड़की से जब उसकी गलती होने की बात कही तो वह आगबबूला हो गई और ताबड़तोड़ जूते मारने के बाद उसे कहीं जाने भी नहीं दे रही थी. इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दर्ज हुआ मामला
वीडियो देखने वालों ने लड़की की सरासर गलती होने के संबंध में पोस्ट भी डाली. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने पुलिस थाने में रिपोर्ट करते हुए घटना का ब्यौरा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट के वीडियो के बाद ओमती पुलिस ने दबंगई दिखाने वाली लड़की के खिलाफ पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 323, और 355 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.