Corona New Variant: दोस्त की शादी में शामिल होने जबलपुर आए जर्मनी के एक नागरिक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 28 साल के इस विदेशी नागरिक को ऐहतियातन जबलपुर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.  स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक जर्मन नागरिक अपने मित्र की शादी में शामिल होने जबलपुर आया था. अधारताल क्षेत्र में हो रहे विवाह समारोह में उसने भाग लिया. रविवार को उसका RT-PCR टेस्ट करके सैम्पल मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में भेजा गया था. रविवार देर रात जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे तुरंत जबलपुर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया.


चालीस लोगों का टेस्ट 
इसके साथ ही वह जिस परिवार के विवाह समारोह में आया था, वहां उसके संपर्क में आये करीब चालीस लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया है. जर्मन नागरिक के कोरोना सैम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जर्मन नागरिक बनारस होते हुए जबलपुर पहुंचा था. उसके साथ कुछ और विदेशी मेहमान भी आये हैं.


रशियन नागरिक निगेटिव
वहीं एक दिन पहले RT-PCR जांच के लिए जिस रशियन नागरिक ने हंगामा किया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब उसको होटल में ही क्वारंटीन में रहने के नियम से छूट दे दी गई है.  रविवार को तमाम तरह से कोशिश करने के बाद इस रशियन नागरिक का RT-PCR टेस्ट किया गया था. जबलपुर में बीते दिन कोरोना के दो नए मरीज मिले है.


कमिश्नर भी पॉजिटिव
जबलपुर के कमिश्नर बी चंद्रशेखर भी कोरोना पॉजिटिव हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके संपर्क में आने वाले करीब 70 अधिकारियों-कर्मचारियों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. कमिश्नर चंद्रशेखर के परिवार के सभी लोग जांच में निगेटिव मिले है.


ये भी पढ़ें:


Delhi news: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजस्थान CM अशोक गहलोत के OSD से की 4 घंटे पूछताछ, जानिए पूरा मामला


Ayodhya News: हनुमान गढ़ी में मना शौर्य दिवस, सीढ़ियों पर जलाए गए 1100 दीपक