Jabalpur: आईटीबीपी में भर्ती के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ लगा रहे युवक पड़ा हार्ट अटैक, चली गई जान
पांच किलोमीटर दौड़ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद आईटीबीपी जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
![Jabalpur: आईटीबीपी में भर्ती के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ लगा रहे युवक पड़ा हार्ट अटैक, चली गई जान Jabalpur Madhya Pradesh Indo Tibetan Border Police ITBP physical test youth of Balaghat dies ANN Jabalpur: आईटीबीपी में भर्ती के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ लगा रहे युवक पड़ा हार्ट अटैक, चली गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/5b774a20e10ca845816d449035e39e0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेरोजगारी से जंग जीतने की दौड़ में एक और नौजवान अपनी जिंदगी की जंग हार गया. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) पहुंचा बालाघाट (Balaghat) का युवक 5 किलोमीटर की दौड़ नहीं दौड़ पाया और उसकी सांसों ने जवाब दे दिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सांस लेने में तकलीफ होने लगी
बताया जाता है कि बालाघाट निवासी प्रभु दयाल जबलपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने आया था. पांच किलोमीटर की दौड़ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने एंबुलेंस के जरिए प्रभुदयाल को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हीट स्ट्रोक से आया हार्ट अटैक
बताया जाता है कि इलाज के दौरान प्रभु दयाल लगातार खून की उल्टियां कर रहा था. आशंका जताई जा रही है कि शरीर के अंदर गर्मी बढ़ने की वजह से उसे हीट स्ट्रोक हुआ और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती प्रक्रिया जारी है लिए. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कई जिले से युवक जबलपुर आए हैं.
एएसआई ने क्या बताया
बरेला थाने के एएसआई हरिलाल धुर्वे ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता में सुबह 8 बजे से 5 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई थी. इसी दौरान बालाघाट निवासी प्रभु दयाल की तबीयत बिगड़ गई. गौरतलब है कि इसके पहले मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी जबलपुर में दो युवकों ने शारीरिक दक्षता के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने आरक्षक भर्ती प्रक्रिया भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित कर दिया है.
Gorakhpur: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर फिर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)