MP News: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के बावजूद मध्य प्रदेश की शानदार लोकेशन फिल्म के निर्माताओं को भा रही है. प्रदेश में पांच फिल्म और दो वेब सीरीज की शूटिंग के लिए एक कंपनी ने सरकार से एमओयू साइन किया है. इससे पांच साल में एमपी में 50 करोड़ रुपये का निवेश भी आएगा.
यहां की शानदार लोकेशन इस कंपनी को भा गई है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एक गाने के बाद उठे विवाद में देश भर में हंगामा मच गया था. जगह-जगह इस गाने का विरोध किया गया. इसी कड़ी में जबलपुर में चल रही शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के दौरान भी हिंदूवादी संगठन में विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि 'डंकी' की शूटिंग के लिए शाहरुख खान जबलपुर नहीं आए थे, लेकिन दिग्गज फिल्म निर्देशक राजकुमार हीरानी अपनी यूनिट के साथ भेड़ाघाट में 3 दिन तक फिल्म की शूटिंग करते रहे.
विरोध प्रदर्शन से बेहद नाराज हुए थे निर्देशक राजकुमार हीरानी
फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राजकुमार हीरानी इस विरोध प्रदर्शन से बेहद नाराज हुए थे. यह भी कहा गया कि मुंबई में सिने फिल्म एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के बायकाट की तैयारी की है. अब इस घटना को पीछे छोड़ते हुए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले दिनों चित्रांगदा सिंह भी एक अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची थी.
सरकार की ओर से किया गया ये दावा
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दावा किया गया है कि फिल्म-वेब सीरीज की शूटिंग के लिए प्रदेश सेंट्रल हब के रूप में विकसित हो रहा है.देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी से प्रभावित होकर शूटिंग के लिए प्रेरित हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रोडक्शन हाउस ओम स्पोर्टमेंट प्रदेश में 5 फिल्म और 2 वेब सीरीज शूट करेगा. कंपनी ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और म.प्र. पर्यटन विकास निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया हैं. प्रोडक्शन हाउस इन प्रोजेक्ट्स में पांच साल में 50 करोड़ रुपए का निवेश भी करेगा.
‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’की शूटिंग जनवरी-2023 में होगी शुरू
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला की मौजूदगी में बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.ओम स्पोर्टमेंट की ओर से प्रोड्यूसर आशिम खेत्रपाल और राधिका खेत्रपाल मौजूद थे. एमओयू के अनुसार कंपनी द्वारा स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण देकर वेब सीरीज में मौका दिया जाएगा.साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार भी होगा.पहली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’ की शूटिंग जनवरी-2023 में शुरू होगी और अक्टूबर में रिलीज की जाएगी.