Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर) के नए कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा होंगे. मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उनकी नियुक्ति चर्चा में है क्योंकि वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा के ससुर हैं. शर्मा की पत्नी डॉ स्तुति शर्मा भी इसी विश्वविद्यालय के अधीन एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने कई सवाल पूछे हैं. 


नियुक्ति पर राजनीति
दरअसल, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गुरुवार को जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा को पांच साल के लिए कुलपति नियुक्त कर दिया. यह नियुक्ति सामान्य होती अगर मिश्रा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर न होते. एमपी में अब इस नियुक्ति पर राजनीति शुरू हो गई है. 






कांग्रेस ने पूछा ये सवाल
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी और आरएसएस शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण और राजनीतिकरण कर रहे हैं. के के मिश्रा ने कुलपति के नियुक्ति पत्र के साथ ट्वीट किया, "मैं पारिवारिक हमले नहीं करता, हालांकि 18 सालों में मुझे और मेरे परिवार को कई तरह से प्रताड़ित किया गया, लेकिन यह जानना जरुरी है कि आज कुलाधिपति ने जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रुप में जिन पी के मिश्रा की नियुक्ति की है, क्या इसलिए की है कि वे संघी, अतियोग्य या मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर हैं."


यहां बता दे कि नए कुलपति की पत्नी कांति रावत मिश्रा जबलपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्हें कभी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का करीबी माना जाता था.


Jabalpur News: सेल्फी लेने के चक्कर में आंख के नीचे लगी गोली, अस्पताल से छूटने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार