Jabalpur News: महाकाल लोक का लोकार्पण यूं तो उज्जैन (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में होगा लेकिन उसकी भव्य आभा से मध्य प्रदेश के कोने-कोने में मंदिर और मठ आज दमकेंगे. मंदिरों में खूबसूरत साज-सज्जा होगी तो घर-घर दीपक जलाए जाएंगे. जबलपुर (Jabalpur) में नर्मदा तट ग्वारीघाट में भव्य समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok Inauguration) के लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा.


शाम 5 बजे से सीधा प्रसारण-डीएम
जबलपुर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी मंदिर प्रबंधक और पुजारियों की बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 अक्टूबर को उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे. श्री महाकाल लोक का कार्यक्रम उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव का दिन होगा. इस भव्य व दिव्य लोकार्पण समारोह का जिले के सभी मंदिर में शाम 5 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा.


Mahakal Lok: PM मोदी आज करेंगे राजाधिराज भगवान महाकाल का श्रृंगार, जानिए-कैसे होगी पूजा


मंदिरों में होगी आकर्षक साज-सज्जा
कलेक्टर ने आग्रह किया कि शहर के मंदिर और मठ भी इस भव्य और गौरवपूर्ण कार्यक्रम के सहभागी बन सकते हैं. बैठक में तय हुआ कि श्रद्धा, आस्था, भक्ति, उल्लास और उमंग से सरोबार इस अभूतपूर्व आयोजन के जन सहयोग और मंदिर प्रबंधन समिति की मदद से मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा होगी.


दीपक जलाकर सहभागी बनें-सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नागरिकों से 11 अक्टूबर की शाम अपने अपने घरों में भगवान महाकाल के नाम एक दीपक जलाकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की है. नवनिर्मित श्री महाकाल लोक युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, धर्म और अध्यात्म से रूबरू कराएगा.


प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन 
इसी तारतम्य में जबलपुर जिले के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. ग्वारीघाट में बड़ा और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान मंदिर प्रबंधक और पुजारियों ने भी श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण के लोकार्पण कार्यक्रम में अपने-अपने मंदिरों में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई.


MP Rain: एमपी में 100 दिनों बाद भी मानसून ने जमा रखा है डेरा, बारिश से लोग बेहाल, फिर खुला भदभदा डैम का गेट