Jabalpur News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट
Indian Railways: रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अहम खबर है. इस मार्ग से होकर गुजरने और शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का फैसला लिया गया है.
Indian Railways: रेल से सफर करनेवाले मुसाफिरों के लिए अहम खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रूपोंद-झलवारा रेलखंड पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए झलवारा स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने और शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
निरस्त गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 15.12.2021से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 16.12.2021से 23.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी.
शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021से 22.12.2021 तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी अर्थात चंदिया रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021से 22.12.2021 तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी अर्थात चंदिया रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी.
रेल प्रशासन की अपील
रेलवे ट्रैक पर होने कार्य के चलते यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ से जानकारी प्राप्त करके ही सफर शुरू करें.
ABP C-Voter Survey: बीजेपी-कांग्रेस या एनपीएफ, मणिपुर में किसकी बन सकती है सरकार? जानें