केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट कम करने से पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में बुधवार शाम 7 से 9 बजे तक पेट्रोल पंप संचालक अपने पंप बंद रखेंगे. कहा जा रहा है कि एक्साइज ड्यूटी घटाने से एक पेट्रोल पंप संचालक को 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एमपी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (MP Petroleum Dealers Association) के मुताबिक 25 मई की शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दो घंटे पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है.


पंप संचालकों का क्या कहना है
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि यदि कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उनका कहना है कि कमीशन पहले ही नहीं बढ़ाया, वहीं जब रेट बढ़ाए जा रहे थे तो पैसों में बढ़ाए जा रहे थे और फिर अचानक रुपयों में दाम घटा दिए, इसके चलते जो महंगे दाम पर खरीदा हुआ स्टॉक है उससे भारी नुकसान हो गया. 


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी और राजस्थान तक तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है नई कीमत? यहां करें चेक


25 मई तक का अल्टीमेटम दिया 
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को 25 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया है. एसोसिएशन ने बताया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल को-आर्डिनेटर के सामने मांगें रखी हैं.


कमीशन बढ़ाने की मांग की
पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक विगत 4-5 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 15 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. उसके बाद 22 मई 2022 को पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए कम किए गए. रेट कम करने से वे भी खुश हैं, लेकिन डीलर को एक्साइज ड्यूटी की कटौती से 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि डीलर पेट्रोल-डीजल खरीद पर एडवांस में एक्साइज ड्यूटी जमा करा देते हैं. अब यह रिफंड की जानी चाहिए. ऐसा इसलिए होना चाहिए क्योंकि जब पेट्रोल 60 और डीजल 50 रुपए लीटर मिलता था तब जितना कमीशन मिलता था अब भी वही मिल रहा है जबकि ईंधन की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. इसलिए यह कमीशन बढ़ाया जाए.


IPL Betting: आईपीएल सट्टेबाज पर जबलपुर पुलिस का शिकंजा, दो ठिकानों पर छापे में मिले 30 लाख, यहां से जुड़े हैं तार