मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डी कंपनी की सट्टा गैंग जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) के निशाने पर है. अब दुबई में बैठकर ओपन बेव एक्सचेंज एप के जरिए जबलपुर में क्रिकेट की सट्टेबाजी करने वाले सट्टा किंग सतीश सनपाल के सबसे करीबी सटोरिए दिलीप खत्री पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. सट्टेबाजी के खेल में सनपाल के बाद दिलीप शहर का दूसरा सबसे बड़ा नाम है. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के दमोहनाका गोपाल आर्केड स्थित दिलीप के ऑफिस और रसल चौक स्थित चावला रेस्टॉरेंट में छापेमारी की. यहां पुलिस ने 30 लाख रूपये जब्त किये. फिलहाल दिलीप फरार है.


एएसपी ने क्या बताया
एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल के मुताबिक चावला रेस्टॉरेंट में दिलीप के पिता मुरली खत्री और भाई संजय खत्री के कब्जे से 23 लाख रुपए जब्त किए गए. वहीं एजेंसी ऑफिस में मैनेजर अमित पांडे और कर्मचारी उत्सव चौरसिया से साढ़े सात लाख रुपए जब्त किए गए. एजेन्सी से नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर के अलावा कई बैंकों की चैकबुक और पासबुक भी जब्त की गयी है.


Chhindwara News: पुलिसवाला दूल्हा शादी से ठीक पहले प्रेमिका के साथ फरार, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल


कैसे करते हैं काम
एएसपी सिटी गोपाल खांडेल के अनुसार दिलीप खत्री आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही जबलपुर से बाहर रहकर दुबई में बैठे सतीश सनपाल के एक्सचेंज सैट स्पोर्ट्स डॉट कॉम की मास्टर आईडी लेकर बुकियों और खिलाड़ियों को आईडी उपलब्ध करवाकर सट्टा खिलवाता है. सट्टेबाजी का हिसाब-किताब हर सोमवार को आईडी का हिसाब-किताब मैच के दूसरे दिन रसल चौक स्थित चावला रेस्टॉरेंट और गोपाल आर्केड के फर्स्ट फ्लोर स्थित विवेक एजेन्सी में होती है. पैसों का लेन-देन दिलीप के पिता मुरली खत्री और भाई संजय खत्री, मैनेजर अमित पांडे और कर्मचारी उत्सव चौरसिया करते हैं.


आईटी भी कर रही जांच
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रेड कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स अधिकारियों से चर्चा की जिसके बाद आईटी डिपार्टमेंट की एक टीम ओमती थाने पहुंची और जब्त पैसों, बैंक खातों और चैकों के संबंध में मुरली और संजय खत्री से पूछताछ की. देर रात तक पुलिस और आईटी की टीमें आरोपियों से पूछताछ में जुटी रहीं. पुलिस ने दिलीप के नेटवर्क में शामिल कई सटोरियों को चिहिन्त कर लिया है, जिनकी क्राइम ब्रांच की टीमें तलाश कर रही हैं.


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी और राजस्थान तक तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है नई कीमत? यहां करें चेक