Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में लूट के इरादे से पांच नाबालिगों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना 13 नवंबर की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Jabalpur Police) की जांच पड़ताल में सामने आया कि इनमें से दो आरोपी एक हत्या (Murder) के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. जबलपुर में 13 नवंबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या में शामिल जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे सभी नाबालिग हैं. इनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है.
कब और कैसे की थी वारदात
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मानेगांव स्थित क्रेशर कंपनी में काम करने वाला आदित्य भारद्वाज 13 नवम्बर की रात को घर जा रहा था. इसी दौरान अंधमूक बाईपास के पास बैठे कुछ नाबालिगों की नजर आदित्य पड़ी और उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भेड़ाघाट चौराहे तक पीछा करने के बाद आरोपियों ने आदित्य को रोक लिया और उससे लूटपाट शुरू कर दी. आदित्य ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए.
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में जब छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को मांडवा बस्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक जांच पड़ताल में पता चला कि दो आरोपी एक हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. पांचों आरोपी नाबालिग हैं. बाकी तीन आरोपी भी पहले कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.