Jabalpur News: जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर ग्रामीण इलाके में एक ट्रक चालक द्वारा 14 वर्षीय बालिका से रेप का मामला सामने आया है. लड़की घर से नाराज होकर भागी थी और उसे शहर जाने के लिए हाईवा ट्रक चालक से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. हाईवा चालक ने वाहन के अंदर ही बालिका के साथ रेप किया. घटना के बाद डरी सहमी बालिका ने तत्काल डायल 100 में कॉल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीमों को घेराबंदी के लिए लगाया गया और कुछ ही देर में बालिका को हाईवा चालक के चंगुल से मुक्त करा लिया गया.


इस वजह से घर से भाग गई
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल चलाने की बात को लेकर उसे डांट दिया था, जिसके बाद वह अपने घर से कपड़े लेकर भाग गई. दिनभर खेत में रहने के बाद शाम करीब 6 बजे वह पैदल ग्राम पौड़ी कला नहर के पास पहुंची, जहां उसे अगरिया की ओर से एक हाईवा आते हुए देखा. उसने हाथ दिया तो हाईवा चालक ने हाईवा रोक दिया.


जान से मारने की धमकी
बालिका ने चालक से कहा कि उसे जबलपुर छोड़ दे, चालक ने बालिका को अंदर बैठा लिया. ट्रक में एक और युवक बैठा था. ट्रक चालक का नाम आशीष और ट्रक में बैठे युवक का नाम अज्जू बताया जा रहा है. ट्रक में बैठा अज्जू ग्राम सिलवा में उतर गया और ड्राइवर आशीष बालिका को ट्रक में बैठा कर बरनू रोड पर रेलवे फाटक के पास रात करीब 9 बजे लेकर पहुंचा. चालक आशीष ने ट्रक खड़ा किया और बालिका का मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका रेप किया. इसके बाद चालक आशीष बालिका को ट्रक के अंदर छोड़कर नीचे उतर गया.


आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी के ट्रक से नीचे उतरते ही बालिका ने अपने पास रखा मोबाइल निकाला और तुरंत डायल 100 में कॉल करके अपनी लोकेशन तथा पूरी घटना बताई. मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तत्काल घेराबंदी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही देर में एक माइंस के पास हाईवा को घेर लिया. पुलिस को देखकर आरोपी हाईवा चालक वाहन से कूदकर भाग गया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आरोपी हाईवा चालक की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Muzaffarnagar News: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर राकेश टिकैत और नरेश टिकैत आए आमने-सामने, जानिए कौन क्या चाहता है


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा, अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?