Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्य साइबर सेल ने शिकायत पर तुरंत करवाई करते हुए एक युवक को 7 लाख का चूना लगने से बचा लिया. पुलिस ने सायबर ठगी (online fraud) के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. ऑनलाइन ट्रेडिंग, डीमेट अकाउंट खोलने और शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर तिलवारा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से 7 लाख रुपए ठग लिए गए. पीड़ित युवक ने राज्य साइबर सेल में शिकायत दिया था. इसकी जांच करते हुए साइबर टीम गुजरात (Gujarat) पहुंची और जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. साइबर सेल ने शिकायत मिलते ही पीड़ित का अकाउंट फ्रीज करा दिया था, जिसके कारण उसके 7 लाख रुपए सुरक्षित वापस मिल गए.


पैसे लेकर फोन बंद कर दिया
एसपी राज्य साइबर सेल लोकेश सिन्हा ने बताया कि तिलवारा जबलपुर निवासी हिमांशु शर्मा ने पिछले दिनों शिकायत दी थी कि अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया था, जिसमें बात करने वाले शख्स ने खुद को शेयर मार्केट का एजेन्ट बताते हुए शेयर मार्केट में कम निवेश पर ज्यादा फायदा कमाने की स्कीमें बताईं. इससे प्रभावित होकर हिमांशु ने ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए जालसाज को 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन इसके बाद उसका फोन ही बंद हो गया.


UP Exit Poll: एकमात्र एग्जिट पोल जिसमें योगी सरकार को मिल रही करारी हार, सपा बना रही सरकार, जानिए आंकड़ें


कैसे पता चला लोकेशन
साइबर पुलिस ब्रांच में शिकायत मिलने पर डीएसपी राजेश मालवीय और निरीक्षक विपिन ताम्रकार ने हिमांशु शर्मा द्वारा बताए गए आरोपियों के फोन नंबरों की डिटेल्स निकाली जिससे पता चला कि आरोपी जिला साबरकांठा गुजरात में रहकर देशभर में इसी तरह ऑनलाइन ठगी कर रहा है. इसके बाद एसआई हेमंत पाठक, हरिओम शुक्ला, आलोक चौबे और अजीत गौतम की टीम गुजरात के साबरकांठा पहुंची और आरोपी रामाभाई पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को टीम रामाभाई पटेल को जबलपुर लेकर लौटी और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रामाभाई को जेल भेज दिया गया.


MP News: शिवराज सरकार का आज पेश होगा बजट, वित्तमंत्री देवड़ा खोलेंगे प्रदेश के विकास का पिटारा