Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)की  जबलपुर पुलिस ने यू-ट्यूब (YouTube)पर वीडियो देखकर अवैध हथियार बनाने वाले दो नाबालिग किशोरों को पकड़ा है. पुलिस ने उनकी अवैध हथियार (illegal weapons)बनाने वाली फैक्ट्री का भी पता लगाया है. पुलिस के मुताबिक धनवंतरी नगर में वाहन चेकिंग के दौरान 15-16 वर्षीय दो किशोरों से कट्टा और चाकू जब्त किया गया. दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उनके कारनामे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. दोनों किशोरों ने ये हथियार किसी से खरीदे नहीं बल्कि खुद बनाने की बात कही. 


छापे में क्या बरामद हुआ
किशोरों ने बताया कि वे लोग यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर कट्टा, कारतूस, तलवार और चाकू बनाकर बेचते हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हनुमानताल स्थित एक मकान के पीछे बने कमरे में छापा मारा. वहां से हथियारों का जखीरा, औजार और स्थानीय स्तर पर तैयार की गई मशीनें जब्त की गईं. पुलिस को संदेह है कि इस मामले में कई और लोग शामिल हो सकते हैं. इसलिए दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर विस्तृत छानबीन की जा रही है. 


पूछताछ में क्या बताया
धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हनुमानताल क्षेत्र के दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर दोनों के पास एक कट्टा  और एक चाकू मिला था. पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उसके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और उसके घर में बहुत सारे औजार और उपकरण रखे हुए हैं. पापा के काम पर जाने के बाद वह अपने दोस्त के साथ मिलकर यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर हथियार बनाता है. 


Jabalpur News: जबलपुर मंडल से जुड़ेगा एक और रेलवे स्टेशन, भेड़ाघाट स्टेशन का होगा थीम बेस्ड डेवलेपमेंट


किशोर के बयान पर हनुमानताल सैयद बाबा मजार के पास उसके घर के पीछे बने कमरे में छापा मारा गया तो वहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली. मौके से 3 देशी कट्टे, बम फोड़ने वाली 5 गन, ड्रिल, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, कटर समेत एक दर्जन तलवारें, चाकू और अन्य औजार बरामद किए गए.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट