Madhya Pradesh News: जबलपुर (Jabalpur) वासियों को आज सोमवार 7 नवम्बर को रिंग रोड (Jabalpur ring road) के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जबलपुर शहर की विकास को नई उड़ान देने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में करीब 35 सौ करोड़ रुपये से बनने वाली 112 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड़ का भूमि पूजन करने जबलपुर आ रहे हैं.


क्या बताया सांसद ने
जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश और केन्द्र शासन के एकजुट प्रयास से यह रिंग रोड़ जबलपुर शहर के समीप स्थित 83 ग्रामों से होकर गुजरेगी. इससे सभी दिशाओं में जबलपुर का एक समान रूप से विस्तार होगा एवं संस्कारधानी के नाम से पहचाना जाने वाला यह शहर विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा.


यातायात होगा व्यवस्थित 
वर्तमान में जबलपुर शहर 6 राष्ट्रीय राजमार्गो से घिरा हुआ है और सभी 6 राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर शहर में आकर मिलते हैं. प्रस्तावित 112 किलोमीटर लम्बाई की बाहरी रिंग रोड इन सभी राष्ट्रीय राजमार्गो को इंटर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुये जबलपुर शहर के अंदर भारी वाहनों के दबाव को कम करेगी. इससे यातायात व्यवस्थित होगा और राहगीरों की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित होगी. माना जा रहा है कि रिंग रोड़ के बनने से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे. शहर के निकट औद्योगिकीकरण और व्यापारिक गतिविधियों के नये अवसर उत्पन्न होंगे.


दो पुलों का निर्माण भी
सांसद सिंह ने बताया कि रिंग रोड परियोजना के तहत मातृ तुल्य नर्मदा नदी पर दो पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है. दोनों पुलों का निर्माण स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी के तहत आईकॉनिक ब्रिज के रूप में  किया जायेगा. भेड़ाघाट के समीप बनने वाले पुल पर होटल और रोप-वे का प्रावधान भी किया गया है जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक अलग प्रकार की अनुभूति हो सके.


भू-अर्जन प्रक्रिया जारी
रिंग रोड के निर्माण के लिये लगभग 250 करोड़ रुपये से 550 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जायेगा. जबलपुर जिले के स्थित 83 ग्रामों से होकर गुजरने वाली रिंग रोड इन सभी ग्रामों के विकास में योगदान प्रदान करेगी. प्रस्तावित रिंग रोड़ की भू-अर्जन की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और इसे जनवरी-2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत जबलपुर की पहचान भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात को सीधे कनेक्ट करने 2.7 किलोमीटर की दो लेन चौड़ी सड़क का निर्माण भी किया जायेगा.   


एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी
रीवा-सतना-मण्डला-कटनी-दमोह-सागर-सिवनी से आने वाले यात्रियों को शहर के भीतरी यातायात से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड़ से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी भी परियोजना में शामिल की गई है. परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क के मध्य और किनारों पर 2 लाख पौधे लगाये जाएंगे. भू-जल के संधारण के लिये 448 वर्षाजल संग्रहण प्रणाली लगाई जाएंगी.


दो लेन चौड़ी सर्विस रोड़ भी
प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण चारलेन के अनुसार किया जाएगा. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यह एक्सेस कंट्रोल पद्धति के आधार पर निर्मित की जाएगी. इसके दोनों ओर दो लेन चौड़ी सर्विस रोड़ भी निर्मित की जाएगी. रिंगरोड परियोजना के अंतर्गत 8 बड़े पुल, 38 छोटे पुल, 264 छोटी पुलिया, 3 आरओबी, एक वायाडक्ट, 7 फ्लाईओवर, एक वेहिकूलर ओव्हरपास, 30 वेहिकूलर अंडरपास बनाये जायेंगे. इसे तीन साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है.


MP News: 5,315 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण आज, इस जिले में बनेगी देश की दूसरी बड़ी रिंग रोड