Madhya Pradesh News: देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड़ का भूमि पूजन आज जबलपुर (Jabalpur) में होगा. 3500 करोड़ की लागत से 112 किमी लंबी रिंग रोड़ जबलपुर में बनाई जा रही है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री फिल्म गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा आज सोमवार को जबलपुर तथा मण्डला जिले में 5315 करोड़ रूपए की लागत से कुल 543 किमी लम्बी 13 सड़क परियोजनाओं (Road Projects) का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.


क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा है कि, प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण तेजी से पूरे हो रहे हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से भिन्न-भिन्न योजनाओं में अनेक मार्ग स्वीकृत हुए हैं. अनेक पूर्ण हो चुके हैं. इससे प्रदेश का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है. प्रदेश के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा ऐतिहासिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित होने देश-विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. यह सड़क क्रांति मध्य प्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी.


सीएम ने की समीक्षा
इस क्रम में सोमवार 7 नवम्बर को मण्डला और जबलपुर जिले में 5 हजार 3 सौ 15 करोड़ रूपए की लागत से कुल 543 किमी लम्बी 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है. इसमें जबलपुर रिंग रोड के प्रथम चरण को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने इन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.


इन सड़कों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास
5 हजार 3 सौ 15 करोड़ रुपये के खर्च से महाकौशल अंचल में जबलपुर सहित मण्डला, डिण्डोरी और नरसिंहपुर जिले लाभान्वित हो रहे हैं. जबलपुर जिले में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरूआत हो रही है. इनमें कुल 3,332 करोड़ रूपए की लागत की सात सड़कों की आधारशिला रखी जा रही है. इसके अलावा एक सड़क का लोकार्पण हो रहा है, जो एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरन नदी से सिंदूर नदी तक की 4 लेन सड़क है. इसकी लम्बाई 53 कि.मी. है. यह सड़क 722 करोड़ रूपए की लागत से बनकर पूरी हुई है. 


इस सड़क के लोकार्पण के साथ ही जिन सात सड़कों का शिलान्यास हो रहा है उनमें जबलपुर से कुण्डम लम्बाई 42 कि.मी., बरेला से मानेगांव लम्बाई 16 कि.मी.,  मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 तक 4 लेन की सड़क लम्बाई 20 कि. मी., राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुश्नेर लम्बाई 36 कि. मी., कुश्नेर से अमझर लम्बाई 23 कि. मी., कुण्डम से निवास सड़क उन्नयन लम्बाई 23 कि.मी. और एक कि.मी. लम्बाई का जबलपुर ऐलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन भी शामिल है. मंडला जिले में 1261 करोड़ रूपए की लागत से 329 कि.मी. लम्बाई की पांच सड़कों के निर्माण की शुरूआत हो रही है. इनमें कुण्डम से शहपुरा 36 किमी, शहपुरा से डिण्डोरी 37 किमी, डिण्डोरी से सागरटोला 86 किमी, डिण्डोरी से मण्डला 101 किमी और समनापुर से बजाग तक मार्ग का उन्नयन शामिल है.


ये काम भी हो रहे
सरकार की ओर से बताया गया कि, इन सड़क परियोजनाओं के अमल से मार्गों का 2-लेन (पेव्हड शोल्डर सहित) उन्नयन कार्य हो रहा है. परियोजनाओं में मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज और कल्वर्ट का निर्माण, रहवासी क्षेत्र में नाली निर्माण, बस-ले-बाय, ट्रक-ले-बाय और जंक्शन के उन्नयन का कार्य और रहवासी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य भी हो रहा है. परियोजना से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से क्रेश बेरियर, रोड मार्किंग, साइनेज, बोर्ड और अन्य कार्य सम्पन्न होंगे.


परियोजनाओं से होने वाले लाभ


• सड़क के ज्यामितीय सुधार से यात्रा सुगम और सुरक्षित होने के साथ यात्रा समय में कमी
• पर्यटन एवं धार्मिक स्थल, विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट, अमरकंटक, कान्हा नेशनल पार्क जाने में सुविधा
• परियोजना से छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश तक चावल और स्टील के ट्रकों का आवागमन सुगम तथा यात्रा समय में कमी से ईंधन की बचत
• औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा


Bhopal News: वायु प्रदूषण से खराब हो रहे हालात, लगातार बढ़ते AQI से बढ़ी चिंता, विभाग ने बताई ये वजह