Jabalpur News: चूहामार दवा खाकर SP ऑफिस पहुंची महिला तो मचा हड़कंप, वजह जानकर DSP ने दिए ये सख्त निर्देश
Jabalpur News: अधिकारियों ने तत्काल उसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. अपूर्व किलेदार ने बताया कि अधारताल थाना प्रभारी को इस मामले की जांच कर एसपी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
![Jabalpur News: चूहामार दवा खाकर SP ऑफिस पहुंची महिला तो मचा हड़कंप, वजह जानकर DSP ने दिए ये सख्त निर्देश Jabalpur Madhya Pradesh woman due to husband mother in laws harassment reached SP office consuming poision ANN Jabalpur News: चूहामार दवा खाकर SP ऑफिस पहुंची महिला तो मचा हड़कंप, वजह जानकर DSP ने दिए ये सख्त निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/c85e69e7141bba95744eaeb46d2e1e0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: जबलपुर के एसपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिकायत करने पहुंची महिला बेसुध होकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने उसे उठाया और पूछताछ की तो महिला ने जो बताया वो चौंकाने वाला था. महिला घर से चूहा मार दवा खाकर आई थी. जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह पति और सास की प्रताड़ना से परेशान है. उसने कई बार अधारताल थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उसके बाद ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा.
जांच करने को कहा गया
लगातार उल्टियां कर रही महिला संगीता पटेल की बात सुनकर डीएसपी अपूर्व किलेदार सहित अन्य अधिकारियों ने तत्काल उसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. अपूर्व किलेदार ने बताया कि अधारताल थाना प्रभारी को इस मामले की जांच कर एसपी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. इस घटना के बाद जनसुनवाई में काफी देर तक गहमा गहमी के हालात बने रहे.
हालत खतरे से बाहर
दरअसल पारिवारिक विवाद के मामलों में पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर देती है, जहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाता है लेकिन कई बार परिवार के सदस्य परामर्श केंद्र के अधिकारियों की बात को भी गंभीरता से नहीं लेते और विवाद बना रहता है. बहरहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी भी गंभीर हैं और पीड़ित महिला के परिजनों को भी तलब किया गया है. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)