Jabalpur News: जबलपुर के एसपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिकायत करने पहुंची महिला बेसुध होकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने उसे उठाया और पूछताछ की तो महिला ने जो  बताया वो चौंकाने वाला था. महिला घर से चूहा मार दवा खाकर आई थी. जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह पति और सास की प्रताड़ना से परेशान है. उसने कई बार अधारताल थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उसके बाद ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा.


जांच करने को कहा गया
लगातार उल्टियां कर रही महिला संगीता पटेल की बात सुनकर डीएसपी अपूर्व किलेदार सहित अन्य अधिकारियों ने तत्काल उसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. अपूर्व किलेदार ने बताया कि अधारताल थाना प्रभारी को इस मामले की जांच कर एसपी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. इस घटना के बाद जनसुनवाई में काफी देर तक गहमा गहमी के हालात बने रहे.




Bihar Politics: मुकेश सहनी अब लोगों को क्या बता रहे? मुजफ्फरपुर में कहा- उनके विधायकों को 100-100 करोड़ में खरीदा गया


हालत खतरे से बाहर
दरअसल पारिवारिक विवाद के मामलों में पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर देती है, जहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाता है लेकिन कई बार परिवार के सदस्य परामर्श केंद्र के अधिकारियों की बात को भी गंभीरता से नहीं लेते और विवाद बना रहता है. बहरहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी भी गंभीर हैं और पीड़ित महिला के परिजनों को भी तलब किया गया है. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.




Petrol Diesel Price Today 30 March 2022: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, पिछले 9 दिनों में 8वीं बार बढ़े दाम, जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या हैं नए रेट