Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बरेला पुलिस स्टेशन में 50 वर्षीय एक शख्स की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. गढ़ा के सीएसपी डीपीएस चौहान ने बताया बेड़ी लाल पटेल 18 सितंबर को हुए किसी झगड़े की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. इस बीच स्टेशन में उनकी तबियत बिगड़ी और हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, इस मामले में जांच की जा रही है.


हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि बरेला थाना पुलिस और टीआई ने बेड़ी लाल के साथ गाली गालौज की थी, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों का विवाद हुआ था. इसी बीच बेड़ी लाल को पूछताछ के लिए बरेला थाना बुलवाया गया, जहां पुलिस अफसर ने धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज की.





मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान शख्स पुलिस की धमकी सहन नहीं कर पाया और थाने में ही उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेंच से नीचे गिर गए. इसके बाद पुलिस बेड़ी लाल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इनकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद परिजन बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए.


पुलिस ने क्या कहा?
वहीं एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि "एक मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बेड़ी लाल को शुक्रवार की शाम को बरेला थाने बुलाया गया था. करीब 10 मिनट तक वह थाने में बैठे रहे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वो बेंच से नीचे गिर गए. पुलिस तुरंत इलाज के लिए उन्हें बरेला स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."


एएसपी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस की धमकी के कारण ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. एएसपी का कहना है कि मामले की जांच वह खुद कर रहा हैं, अगर पुलिस की गलती होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.




इसे भी पढ़ें: Ujjain: पत्थर शिल्प में मोहन यादव सरकार फूंकेगी जान, राष्ट्रपति के सामने सफाई मित्रों को मिली ये सौगात