Jabalpur News: जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई में हुई आदिवासी दम्पति की दोहरी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के पीछे जादू-टोना करने का शक था. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी मृतक किसान के छोटे भाई का बेटा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोते समय दम्पति पर बके से ताबड़तोड़ हमले करके उन्हें मौत के घाट उतारा था और फिर झोपड़ी में आग लगा दी थी.


घटना के बाद से ही गायब था आरोपी


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामले में शुरू से ही हत्या का शक था, इसलिए हर पहलू पर जांच चल रही थी. वारदात के बाद मृत दम्पति के सभी रिश्तेदारों से पूछताछ हुई थी लेकिन उनका भतीजा 27 वर्षीय दयाराम कुलस्ते घटना के समय से ही गायब था. इसलिए उसकी लगातार तलाश की जा रही थी. दयाराम बरेला के एक गांव में मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया.


गौरतलब है कि 10 जनवरी की सुबह चौरई निवासी सुमेर सिंह कुलस्ते 60 वर्षीय और उसकी पत्नी सिया बाई 55 वर्षीय अपने खेत में बनी झोपड़ी के अंदर जली हालत में मृत मिले थे. जांच के दौरान सुमेर और सिया की हत्या होना सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था.


आरोपी को लगता था कि उसके बड़े पिता की वजह से उसके घर में है गरीबी


बरगी टीआई रीतेश पांडे के मुताबिक आरोपी दयाराम ने बताया कि उसके बड़े पिताजी सुमेर कुलस्ते जादू टोना करते थे. उसे शक था कि सुमेर सिंह ने उस पर और उसके परिवार पर भी जादू-टोना किया है, जिसके कारण वह और उसका परिवार आर्थिक रूप से परेशान रहता है. दयाराम बकरी पालन करता था लेकिन सुमेर उसे बकरियां चराने के लिए अपने खेत से गुजरने भी नहीं देता था इसलिए उसके मन में यह बात आई कि जब तक उसके बड़े पिता जिंदा रहेंगे, वह सुखी नहीं हो पायेगा. दयाराम ने योजना बनाई और 9 जनवरी की रात वह बका लेकर झोपड़ी में पहुंचा, जहां सुमेर और सिया सो रहे थे. उसने दोनों पर बके से दनादन हमला करके उन्हें मार दिया. इसके बाद उसने झोपड़ी में आग लगा दी और वहां बंधे मवेशियों की रस्सियां काटकर भगा दिया था.


यह भी पढ़ें-


MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर


MP Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई एमपी की चिंता, इंदौर में 2106 तो भोपाल में सामने आए 1339 नए मामले