डेढ़ साल के मासूम के सामने गर्भवती पत्नी की हत्या करवाई, खुद का सिर फोड़ा और फिर पुलिस के सामने...
Jabalpur Murder: आरोपी शुभम चौधरी ने भाड़े के हत्यारे को कार में बिठाया. कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने गमछे से महिला का गला घोटा और फिर शव को लेकर कार में बैठे रहे. इस दौरान डेढ़ साल का बच्चा भी मौजूद था.
Jabalpur Pregnant Wife Murder: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने प्रेमिका को पाने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. इसके लिए उसने बेहद शातिर और क्रूर तरीका अपनाया. पुलिस के खुलासे में पता लगा है कि आरोपी ने पत्नी की हत्या में मदद करने के लिए 60 हजार रुपये भाड़े के हत्यारे बुलवाए थे. पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कार में रखकर आरोपी शहर में करीब 20 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद उसने पुलिस को लूट और हत्या की फर्जी कहानी सुनाई. पुलिस ने पति सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में शनिवार (4 मई) की रात लूट के लिए गर्भवती महिला रेशमा चौधरी की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी. लूट और हत्या की कहानी महिला के पति शुभम चौधरी ने सुनाई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभम चौधरी ने कबूल किया कि रांझी मोहनिया स्थित झुरझुरू नाले के पास उसने पत्नी की हत्या की. इसके बाद उसकी लाश को कार में रखकर अपने ससुराल पहुंचा था.
महिला की हत्या के दौरान डेढ़ साल का बेटा भी था मौजूद
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक, आरोपी शुभम चौधरी ने पत्नी की हत्या की योजना 6 महीने पहले ही तैयार कर ली थी. इसके लिए अपने एक रिश्तेदार सहित 3 लोगों को सुपारी दी थी. 60 हजार में सौदा तय हुआ और 20 हजार एडवांस दिए गए. एसपी ने बताया कि पूर्व नियोजित प्लान के अनुसार शनिवार की रात शुभम चौधरी कजरवारा स्थित अपने घर से पत्नी रेशमा को कार से लेकर निकला था.
इस दौरान उनका डेढ़ साल का मासूम बेटा भी साथ में था. इसके बाद वह रांझी पहुंचा. यहां से रांझी नई बस्ती निवासी शिब्बू चौधरी, उसके साथी गंगामैया निवासी प्रहलाद गोंड और अनुराग कुशवाहा कार में सवार हुए.
शव को कार में रखकर शहर में घूमते रहे आरोपी
भाड़े के हत्यारे को कार में बिठाने के बाद शुभम चौधरी झुरझुरू नाले के पास पहुंचा. यहां मौका देखकर चारों ने गमछे से रेशमा चौधरी का गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद सभी आरोपी कार में शव रखकर शहर में घूमते रहे. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी पति शुभम कार लेकर रिछाई से करौंदा नाला गया था.
लूट का झूठ साबित करने के लिए खुद को मारा पत्थर
वहां से खजरी-खिरिया बायपास से अमखेरा होते हुए विजय नगर के पीछे की तरफ गया. यहां तीन आरोपी शिब्बू, अनुराग व प्रहलाद को कार से उतरे और उन्होंने पत्थर से कार के कांच तोड़े. शुभम ने सिर पर पत्थर मारकर खुद को घायल किया. फिर अपनी ससुराल मदर टेरेसा नगर पहुंचा था. इसके बाद उसने लूट और पत्नी रेशमा की हत्या की कहानी सुनाई.
प्रेमिका की एक महीने पहले ही हो गई थी शादी
आरोपी पति शुभम ने घटनास्थल कृषि उपज मंडी के पास मुक्तिधाम रोड होना बताया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि वह जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां गया ही नहीं था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी पति के जिस युवती से संबंध थे, उसकी एक महीने पहले शादी हुई थी. उसके बाद भी दोनों के बीच संबंध थे. पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद शुभम चौधरी अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ गृहस्थी बसाने की तैयारी में था.
यह भी पढ़ें: Exclusive: तीसरे चरण के मतदान के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 'आज भी EVM पर भरोसा नहीं'