मौसम की मार! जबलपुर में आम के शौकीनों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, उत्पादन घटने से कीमतें बढ़ीं
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में जलवायु परिवर्तन फसलों के लिए घातक बन रहा है. जबलपुर में मौसम में आए बदलाव की वजह से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को 30-40% नुकसान हुआ है.
Jabalpur Mango News: मध्य प्रदेश में क्लाइमेट चेंज फसलों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है.मौसम में हो रहे परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर फसलों के उत्पादन पर पड़ रहा है.जबलपुर में मौसम की बेरुखी से आम की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है.
आम की फसल लेने वाले किसानों का कहना है कि इस बार 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन होना भी मुश्किल हो गया है.आम के दाम पर भी पड़ने लगा है. जबलपुर का मल्लिका आम पूरे देश में फेमस है.
#जबलपुर में मौसम की बेरुखी से #आम की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है.आम के किसानों का कहना है कि इस बार 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन होना भी मुश्किल हो गया है.इसका असर आम के दाम पर भी पड़ने लगा है.#Mango #Kisan #extremeweather @abplive @Manish4all pic.twitter.com/Jm305bgHrW
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 2, 2024
क्लाइमेट चेंज से हुआ है भारी नुकसान
कहा जा रहा है कि इस बार गर्मी के मौसम में फलों के राजा यानी आम के शौकीनों के लिए इसका स्वाद लेने के लिए थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. मध्य प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की वजह से इस साल आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जबलपुर में आम की फसल क्लाइमेट चेंज से भारी नुकसान हुआ है.
पेड़ों में लगे फल टूट रहे हैं पकने से पहले
आम की फसल लेने वाले किसान संकल्प परिहार का कहना है कि इस बार 30 से 40 प्रतिशत फसल ही बची है. हर 15 से 20 दिन में मौसम बिगड़ रहा है. लाभ बारिश हो जाती है तो कभी तेज आंधी तूफान आ जाता है. जिसकी वजह से आम के पेड़ों में लगे फल पकने से पहले ही टूट रहे हैं.
किसानों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
चरगवां रोड पर हिनौता गांव में दस एकड़ से ज्यादा के आम के बगीचे के मालिक संकल्प का कहना है कि पेड़ों पर इस बार 30% फसल आना भी मुश्किल हो गया है.एबीपी न्यूज़ ने जब संकल्प के आम के बगीचे का जायजा लिया तो बर्बादी का मंजर खुद ब खुद दिख गया. मई का महीना शुरू हो चुका है लेकिन आम के पेड़ों पर जैसे फल होना चाहिए, वैसे नहीं आ पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं, इसका असर बाजार में आम के दामों पर भी देखने को मिलेगा 25 से 30% आम के दामों में इजाफा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: MP: एमपी में सख्त नियमों की वजह से खुले में अनाज बेचने को मजबूर किसान, खरीद केंद्रों पर छाया सन्नाटा