एक्सप्लोरर
Advertisement
जबलपुर में शोरुम के वर्कशॉप में लगी आग, 20 से 25 वाहन जले
Jabalpur Fire: जबलपुर में एक शोरूम की वर्कशॉप में लगी भीषण आग में 20-25 दुर्घटनाग्रस्त वाहन और पुर्जे जलकर खाक हो गए. नगर निगम के 5 दमकल वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Jabalpur Fire: मध्य प्रदेश के जबलपुर में महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आज बुधवार (1 मई) की दोपहर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपट और धुआं दूर से दिखाई दे रहा था.नगर निगम के दमकल विभाग के पांच वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस दौरान 20 से 25 एक्सीडेंटल वाहन और कलपुर्जे जलने की खबर है.कहा जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तो बड़ी संख्या में शोरूम के नए वाहन भी जल सकते थे.इस अग्नि दुर्घटना पर वाहन शोरूम की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है.
#जबलपुर में भेड़ाघाट बायपास के समीप #महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आग से मचा कोहराम.20 से 24 एक्सीडेंटल वाहनों के जलने की आशंका.नगर निगम के फायर फाइटर ने आग पर पाया काबू.#FIRE@abplive @ABPNews @jscljabalpur pic.twitter.com/BVDVW8VVtR
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 1, 2024
महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में लगी थी आग
नगर निगम के दमकल विभाग के सहायक अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक दोपहर 3:15 बजे के आसपास भेड़ाघाट बायपास पर स्थित महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आग की सूचना मिली थी. नगर निगम के पांच दमकल वाहन तुरंत अग्नि हादसे की जगह पर भेजे गए. दरअसल, आग महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में लगी थी, जहां अफरातफरी का माहौल था.आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी. उसकी लपटे तथा धुआं दूर से दिखाई दे रहा था. वर्कशॉप में एक्सीडेंटल वाहनों के साथ काफी मात्रा में फाइबर मटेरियल भी रखा हुआ था. इस वजह से आग तेजी से फैल गई.
नगर निगम के दमकल विभाग के सहायक अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक दोपहर 3:15 बजे के आसपास भेड़ाघाट बायपास पर स्थित महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आग की सूचना मिली थी. नगर निगम के पांच दमकल वाहन तुरंत अग्नि हादसे की जगह पर भेजे गए. दरअसल, आग महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में लगी थी, जहां अफरातफरी का माहौल था.आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी. उसकी लपटे तथा धुआं दूर से दिखाई दे रहा था. वर्कशॉप में एक्सीडेंटल वाहनों के साथ काफी मात्रा में फाइबर मटेरियल भी रखा हुआ था. इस वजह से आग तेजी से फैल गई.
20 से 25 एक्सीडेंटल वाहनों के राख होने की खबर
सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल के मुताबिक पांच दमकल वाहनों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया.आग से 20 से 25 एक्सीडेंटल वाहनों के जलकर राख होने की खबर है. बताया जाता है कि समय रहते यदि आग पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तो महिंद्रा शोरूम के नए वाहन भी उसकी चपेट में आ सकते थे.
सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल के मुताबिक पांच दमकल वाहनों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया.आग से 20 से 25 एक्सीडेंटल वाहनों के जलकर राख होने की खबर है. बताया जाता है कि समय रहते यदि आग पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तो महिंद्रा शोरूम के नए वाहन भी उसकी चपेट में आ सकते थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion