मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Hospital) में मेडिकल की परीक्षा (Medical Examination) दे रहे चार छात्र हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े गए हैं. पहले उन्होंने वॉट्सएप से पर्चा बाहर भेजा और फिर जवाब आने पर स्मार्ट वॉच से देखकर नकल कर रहे थे. उनके खिलाफ नकल का प्रकरण (यूएफएम) बनाने के लिए दो बार पुलिस भी बुलानी पड़ी. बता दें कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से एमबीबीएस प्रथम वर्ष का पैथोलॉजी का पेपर था. पेपर में दो परीक्षार्थी स्मार्ट फोन के साथ ही स्मार्ट वॉच भी पहने हुए थे. 


पकड़े जाने पर करने लगे हंगामा
परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होते ही पेपर की फोटो वॉट्सएप पर भेज दी. बाहर से मिल रहे जवाबों को स्मार्ट वॉच पर देखकर प्रश्नपत्र लिख रहे थे. पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों को यह करते देख लिया, जिसकी सूचना केंद्राध्यक्ष को दी गई. नकल प्रकरण बनाए जाने को लेकर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे, जिसके बाद गढ़ा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद यूएफएम बन सका.


Sehore News: सुनसान पड़ा 100 करोड़ की लागत से बना इंडस्ट्रियल एरिया, न कोई उद्योग लगा, न ही मिला रोजगार


नकल का एक और मामला आया
ऐसी ही घटना दूसरी पाली में हुए डेंटल विषय के पेपर में भी हुई. दोपहर 2:30 बजे से बीडीएस प्रथम वर्ष का पैथालॉजी का पेपर था. यहां भी दो परीक्षार्थी स्मार्ट फोन रखे हुए थे, इनमें से एक छात्रा के फोन में विषय से जुड़ी बुक की फोटो भी सेव थीं. पर्यवेक्षकों ने दोनों ही परीक्षार्थियों का नकल प्रकरण बनाने की तैयारी की तो परीक्षार्थियों ने सहयोग नहीं किया. इसके बादा दोबारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस कर्मी पहुंचे और फिर नकल प्रकरण बना. 


केंद्राध्यक्ष ने प्रशासन से की ये मांग
केंद्राध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक एमबीबीएस प्रथम वर्ष और बीडीएस प्रथम वर्ष के एग्जाम के दौरान दो-दो परीक्षार्थी स्मार्ट फोन और स्मार्ट वॉच से नकल करते पकड़े गए हैं. यूएफएम बनाने केंद्र पर पुलिस बुलाने की स्थिति भी बनी. प्रशासन को परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता भेजे जाने की व्यवस्था करनी चाहिए.


Exam Special Train: जबलपुर से नांदेड़ के बीच चलेगी नई परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें समय और स्टॉपेज