Jabalpur News: 7 सितंबर को जबलपुर में आयोजित होगा मेगा रक्तदान शिविर, 350 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी एक साथ करेंगे रक्तदान
MP के जबलपुर शहर में 7 सिंतबर को मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अभी तक कई विभागों के 350 स ज्यादा अधिकारी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
![Jabalpur News: 7 सितंबर को जबलपुर में आयोजित होगा मेगा रक्तदान शिविर, 350 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी एक साथ करेंगे रक्तदान Jabalpur Mega blood donation camp 350 officers-employees will donate blood togetherANN Jabalpur News: 7 सितंबर को जबलपुर में आयोजित होगा मेगा रक्तदान शिविर, 350 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी एक साथ करेंगे रक्तदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/77a4096c1df47b4e5066a724bc8a4e511662353590811276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के साढ़े तीन सौ से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी एक ऐसे महाभियान में भागीदारी करने जा रहे है. जिसके बारे में सुनकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे. दरअसल,ये सभी अधिकारी और कर्मचारी 7 सितंबर को मानवता की सेवा के लिए एक साथ रक्तदान करेंगे. बता दें कि इसके लिए अभी तक 350 से ज्यादा अधिकारी रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं.
7 सितंबर को होगा मेगा रक्तदान शिविर
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर बुधवार 7 सितम्बर को आयोजित किये जा रहे मेगा रक्तदान शिविर में शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और रक्तदान करेंगे. शासकीय ब्लड बैंकों में रक्तदान की कमी को दूर करने और थैलिसिमिया से पीड़ित बच्चों, एनीमिया की शिकार गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को रक्त की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए अभी तक 350 से अधिक शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पंजीयन कराया गया है.
MP News: गाय के बीमार होने पर अब न हो परेशान, एक फोन पर घर आएगी गौ-एम्बुलेंस
इन विभागों के अधिकारियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
रक्तदान करने के लिये पंजीयन कराने वाले इन अधिकारियों-कर्मचारियों में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, जिले के सभी नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, ई-गवर्नेस, जिला कोषालय, संभागीय पेंशन कार्यालय, आयुष विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें, सामाजिक न्याय विभाग, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, पंजीयन कार्यालय आईटी आई, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.इनके अलावा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के 51 सक्रिय सदस्य भी मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे.7 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत मानस भवन सहित शहर में 12 प्रमुख स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)