Jabalpur: मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के आरोपी पर फूटा वकीलों का गुस्सा, कोर्ट ले जाते वक्त कर दी पिटाई
मेखला रिसोर्ट हत्याकांड का आरोपी 12 दिन में 12 ठिकाने बदल चुका है. किसी भी जगह 12 घंटे से ज्यादा नहीं ठहरता था. मृतक युवती के एटीएम से आरोपी एक लाख से ज्यादा की निकासी कर चुका है.
Mekhla Resort Murder News: जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में 12 दिन पहले गर्लफ्रेंड की गला काट कर हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी की वकीलों ने पिटाई कर दी. वकीलों की भीड़ से आरोपी को बचाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस जैसे-तैसे आरोपी को कोर्ट से बाहर निकालकर भीड़ की चंगुल से सुरक्षित किया. आरोपी को राजस्थान के सिरोही जिले से गिरफ्तार कर जबलपुर कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड मिली है. वारदात के बाद शातिर आरोपी 12 दिन में एक दर्जन शहरों को नाप चुका है और कहीं भी 12 घंटे से ज्यादा नहीं रुका.
शिल्पा हत्याकांड के आरोपी पर धोखाधड़ी का 31 मामला
इससे पहले शिल्पा झारिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी का असली नाम हेमंत भदाड़े है. भदाड़े मोबाइल में गर्लफ्रेंड की कुछ अन्य युवकों के साथ तस्वीर दिख जाने से नाराज था. ब्लेड से गला काटकर मौत के घाट उतारने का कारण बना. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी आरोपी आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित 31 मामले दर्ज हैं. मेखला रिसोर्ट में कमरा लेने के लिए आरोपी ने अभिजीत पाटीदार के नाम से फर्जी आईडी दी थी. मृतक युवती ने भी राखी मिश्रा के नाम की फर्जी आईडी रिसोर्ट में जमा की थी.
मृतक युवती के एटीएम से निकाले 1 लाख 52 हजार रुपए
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हेमंत भदाड़े मृतक युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. उसने अभी तक युवती के खाते से एक लाख 52 हज़ार रुपए निकाल लिए थे. अजमेर में एटीएम से पैसा निकासी पर पुलिस ने सायबर टीम की मदद से आरोपी का लोकेशन ढूंढ निकाला. पुलिस के अजमेर पहुंचने से पहले ही शातिर भाग निकला था. लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में बस से पकड़ लिया गया. आरोपी हेमंत भदाड़े मेखला रिसोर्ट में 12 दिन पहले गर्लफ्रेंड शिल्पा झारिया की हत्या के बाद रायपुर, नागपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हिमाचल प्रदेश के सोलन, चंडीगढ़ होते हुए अजमेर पहुंचा था.
World Toilet Day 2022: ओडीएफ सीहोर का पीछा नहीं छोड़ रहा 'लोटा', 200 सामुदायिक शौचालय तालों में कैद
12 दिन में बदले 12 ठिकाने, 12 घंटे से भी ज्यादा नहीं रुका
एसपी बहुगुणा ने बताया कि आरोपी हेमंत साथ में अभिजीत पाटीदार नाम से फर्जी आईडी लेकर चलता था. फिंगरप्रिंट से नासिक पुलिस ने आरोपी की असली शिनाख्त की और उसका नाम हेमंत भदाड़े बताया. नासिक पुलिस से जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. जबलपुर में दो और पटना में एक धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है. गर्लफ्रेंड शिल्पा झारिया की हत्या के बाद आरोपी हेमंत एक ठिकाने पर 12 घंटे से ज़्यादा नहीं रुकता था. हत्या की मूल वजह जानने के लिए आरोपी से अभी और पूछताछ की जाएगी.