Shilpa Jharia Murder Case: गूगल पर ठगी के तरीके खोजता था आरोपी हेमंत, गर्लफ्रेंड की हत्या कर वायरल किया था वीडियो
Shilpa Jharia Murder Case: मृतक युवती की मां की मांग है कि जैसे आरोपी हेमंत ने उनकी बेटी की हत्या कर वीडियो वायरल किया था, वैसे ही उसे फांसी की सजा दी जाए और उसका वीडियो वायरल किया जाए.
Jabalpur News: प्यार में बेवफाई का हवाला देकर मेखला रिसॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी हेमंत भदाणे ने जबलपुर पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई राज उगले हैं. 2 दिन की जांच में जबलपुर पुलिस के सामने आरोपी हेमंत के अपराधों की कुंडली सामने आ गई है. महाराष्ट्र में डॉन बॉस्को जैसे नामी-गिरामी स्कूल से एजुकेशन लेने वाला आरोपी हेमंत शातिर दिमाग ठग है. आरोपी ने गूगल पर सर्च किया कि सबसे ज्यादा ठगी के तरीके क्या हैं. इंटरनेट से ही उसने जुर्म की शिक्षा ली.
शिल्पा झारिया मर्डर केस का आरोपी बॉयफ्रेंड हेमंत एक शातिर ठग भी है. आरोपी हेमंत को मर्डर केस में जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, जांच में पता चला है कि हेमंत का शातिर दिमाग पहले ही अपराध के रास्ते पर था. शिल्पा झारिया हत्याकांड से पहले आरोपी हेमंत ने महाराष्ट्र के नाशिक और ठाणे में कुल 40 अपराध किए थे. पुलिस को मिली जानकारी में आरोपी बाइक चोरी के मामले में एक साल की सजा काट चुका है. हालांकि, बाहर आने के बाद वह फिर चोरी और ठगी की दुनिया में चला गया. अपने फोन पर गूगल सर्च कर उसने सबसे ज्यादा यह खोजा कि ठगी के कौन-कौन से शातिर तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सरकारी नौकरी करते हैं आरोपी हेमंत के माता-पिता
एएसपी शिवेश बघेल बताते हैं कि आरोपी हेमंत के माता-पिता तो सरकारी नौकरी में थे, लेकिन घर की संपन्नता भी हेमंत के शौक और शॉर्टकट से अमीर बनने की इच्छा को पूरा नहीं कर रही थी. वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के साथ जुर्म की दुनिया में हेमंत आ चुका था. अब उसे और अमीर बनना था. महंगे शौक रखने के साथ लग्जरी गाड़ियों में घूमकर उसने जबलपुर और पटना के व्यापारियों को ठगा.
आरोपी हेमंत "नुकसान वाला धंधा" बताकर लोगों को अपने जाल में उलझाता था. वह बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत अन्य राज्यों में व्यापारियों को सस्ते दाम पर गल्ला उपलब्ध कराता था और विश्वास जम जाने के बाद लाखों रुपये का माल क्रेडिट में लेकर रफूचक्कर हो जाता था.
हत्या से पहले एक व्यापारी से धोखाधड़ी का आरोप
6 नवंबर को मेखला रिसॉर्ट में कमरा लेने वाले अभिजीत पाटीदार और 18 नवंबर को जबलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हेमंत भदाड़े की सच्चाई जानकर हर कोई चौंक गया. प्यार में बेवफाई से शुरू हुई हेमंत की कहानी शातिर ब्लफ मास्टर तक आ पहुंची है.
जबलपुर में घाना के समीप स्थित मेखला रिसॉर्ट में 21 वर्षीय युवती शिल्पा झारिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत भदाणे को तिलवारा थाना पुलिस द्वारा दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. सोमवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अब उसे कोतवाली पुलिस द्वारा 26 नवंबर तक 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है. हेमंत पर आरोप है कि हत्याकांड से पहले उसने एक व्यापारी के साथ 8.5 लाख की धोखाधड़ी की थी.
मृतका की मां ने की फांसी की मांग
युवती की हत्या को लेकर परिजन अभी भी सदमे में हैं. मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे. उनका दर्द जुबां पर आ गया. युवती की मां का कहना है कि आरोपी ने जिस तरह उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या की और वीडियो वायरल किया है, उसी तरह उस कुकर्मी को भी चौराहे पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए. पूरे देश में उसका वीडियो वायरल होना चाहिए. पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: MP Crime: घर बसाने निकला था किसान, मिल गई लुटेरी दुल्हन! फर्जी परिजनों ने कराया रिश्ता और लाखों लेकर हुए फरार