Molestation of Female Employee in Jabalpur Collector Office: जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट ओमती पुलिस थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित महिला कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


पीड़ित महिला कर्मचारी ने प्रशासन को भी शिकायत दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. छेड़छाड़ की घटना गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर काम कर रही महिला कर्मचारी के साथ घटी है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कोरोना कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला ने दिलीप सिंह ठाकुर नामक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.


कलेक्टर कार्यालय में महिला के साथ छेड़छाड़


गुरुवार शाम छेड़छाड़ की हुई घटना के बाद कलेक्टर कार्यालय में भारी हंगामा भी हुआ था. बताया जा रहा है कि शासकीय माध्यमिक शाला मानेगांव के शिक्षक दिलीप सिंह ठाकुर की ड्यूटी कोरोना कंट्रोल रूम में लगाई गयी है. आरोपी शिक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद शराब पीकर कार्यालय आया था और नशे की हालत में महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.


छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना पुलिस ओमती में आरोपी दिलीप सिंह ठाकुर के खिलाफ रात को छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया. ओमती थाने में सहायक उपनिरीक्षक भावना तिवारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दिलीप सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मामले में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने भी जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा को सौंपा गया है. कलेक्टर ने शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट तलब की है.


Akhilesh Yadav का BJP पर निशाना- Azam Khan भैंस चोरी के केस में जेल में हैं और जीप चढ़ाने वाला खुला घूमेगा


Bhupinder Singh Sand Mafia: अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को 14 दिन की जेल