MP Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. तार बांधते समय करंट की चपेट में आई महिला की मौत हो गई. मां को बचाने के चक्कर में बेटे की भी जान चली गई. एक ही परिवार में दो लोगों की मौत के बाद मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि मां कपड़े सुखाने के लिए तार बांध रही थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मझगवां क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में गुरुवार की रात 40 वर्षीय महिला सुमन पटेल जीआई तार बांध रही थी. सुमन पटेल को अचानक जोर का झटका लगा और तार से चिपक गई. मां को बचाने गया 17 वर्षीय बेटा अभिषेक भी करंट की चपेट में आ गया.
करंट की चपेट में आने से दो की मौत
पुलिस का कहना है कि करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल पर मां-बेटे झुलसे हुए मिले थे. जांच अधिकारी जी एस मरावी ने बताया कि मझगवां क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी राजाराम पटेल की किराना की दुकान है.
घटना के समय राजाराम पटेल अपनी दुकान पर थे. घर पर पत्नी सुमन पटेल अकेली थी और बेटा अभिषेक क्रिकेट मैच खेलने गया था. रात साढ़े 7 बजे सुमन आंगन में कपड़े सुखाने के लिए दीवार पर जीआई तार बांध रही थी. इसी दौरान तार में अचानक करंट आने से सुमन चिपक गई. मैच खेलकर लौटे अभिषेक ने मां को तार में चिपका देख बचाने के लिए दौड़ा. लेकिन बेटा भी करंट की चपेट में आ गया.
मां को बचाने गये बेटे की भी गई जान
हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद अभिषेक का दोस्त घर बुलाने पहुंचा. उसने मां-बेटे को आंगन में पड़ा देखा. थोड़ी देर के लिए दोस्त आवक रह गया. जल्द ही खुद पर काबू पाते हुए ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल ले गया लेकिन पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. हालांकि, अभी तक खुलासा नहीं हो सका है कि तार में करंट कहां से आया. पुलिस जांच में बिजली विभाग के अधिकारियों की भी मदद ले रही है.
MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए जज, अधिसूचना जारी, इन नामों पर लगी मुहर