जबलपुर: मध्य प्रदेश बोर्ड ने घोषित की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख, जानिए कब होगी परीक्षा
जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल (BSE),मध्यप्रदेश ने हाल ही में 10 वीं और 12 वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम की तारीख की घोषणा कर एडमिट कार्ड जारी कर दिए है.
जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल (BSE),मध्यप्रदेश द्वारा 10 वीं और 12 वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई है. स्कूलों में 12 फरवरी से 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी. बता दें कि प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए है.
प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (BSE) द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक राज्य के शासकीय और निजी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी. 25 मार्च तक सभी स्कूलों के प्रायोगिक परीक्षा लेकर अंक पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा.प्राइवेट छात्रों के प्रेक्टिकल एग्जाम 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच लिए जाएंगे.प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके लिए आवंटित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित की जाएगी. साल 2021-22 की मण्डल परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के प्रायोगिक आंतरिक परीक्षा के अंक केवल ऑनलाइन ही मान्य किये जायेंगे, किसी भी स्थिति में ऑफलाइन और हस्तलिखित अंक मान्य नहीं किये जायेंगे.
ऑनलाइन अंक होंगे मान्य
जारी किए गए निर्देश में स्कूलों से साफ कहा गया है कि ऑनलाइन ओ.एम.आर शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अंकों का मिलान कर लें. उसके बाद "फाइनल लॉक" करना सुनिश्चित करें. फाइनल लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा. इसलिए सभी संस्था प्राचार्य/ केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षक से कहा गया है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें और अंक सेव करने से पहले अंकों की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर सुधार कर लें, इसके बाद ही फाईनल लॉक करें.
10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए जारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. वे छात्र जो इस साल की मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दे रहे हों, वो एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब