Tejasvi Surya On Rahul Gandhi: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि भारत गणराज्य के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस यात्रा में देश विरोधी लोगों से यात्रा के दौरान मार्ग दर्शन ले रहे हैं. तेजस्वी सूर्या ने इसे गैरजिम्मेदाराना ठहराया है.
पादरी जार्ज पुर्णया से मिलने पर उठाया सवाल
पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने जबलपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि केरल में हर रोज संघ कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है. राहुल गांधी उस जार्ज पुर्णया नामक उस पादरी से मिले जिसने भारत माता के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
उन्होंने कहा कि केरल में पीएफआई जिस तरह से प्रदर्शन कर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रही है और धार्मिक उन्माद फैला रही है, उसके पीछे राहुल गांधी और कांग्रेस आग में घी डालने वाले ट्वीट हैं. सूर्या ने कहा कि आरएसएस की ड्रेस को जलाने वाली पिक्चर सोशल मीडिया में पोस्ट कर केरल के लोगों को राहुल गांधी भड़काने का काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी की केरल में यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के 15वें दिन राहुल गांधी की यात्री केरल से शुरू हुई थी. इस यात्रा के बीच में ही राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी ये यात्रा केरल में सफल रही है. उन्होंने कहा था कि इस आइडिया के पीछे कुछ आइडिया छिपे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पहला आइडिया है कि भारत नफरत को पसंद नहीं करता है. देश में महंगाई चरम पर है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस लगातार नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.