Jabalpur News: साहसिक खेलो और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला में जबलपुर जिले में बरगी बांध के समीप रिवर राफ्टिंग की शुरूआत हो गई है. बरगी बांध के पुलघाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने मां नर्मदा का पूजन कर वाटर स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग की सौगात दी. यहां क्रूज, बोट राइड, फिशिंग, वाटर स्कूटर आदि की सुविधा पहले से उपलब्ध है.


बरगी बांध के पुलघाट से नादियाघाट तक रिवर राफ्टिंग 
मध्यप्रदेश पर्यटक विकास निगम द्वारा पर्यटकों को बरगी बांध के पुलघाट से नादियाघाट तक करीब तीन किलोमीटर की रिवर राफ्टिंग कराई जायेगी. मध्यप्रदेश में अभी तक रिवर राफ्टिंग ओरछा में वेतवा नदी पर ही कराई जाती है. अब जबलपुर आने वाले पर्यटक भी बरगी बांध के समीप इस साहसिक खेल का निर्धारित शुल्क देकर लुत्फ उठा सकेंगे. 


जबलपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं-विनोद
रिवर राफ्टिंग के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कहा कि जबलपुर और समूचे महाकौशल क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने रिवर राफ्टिंग को इस दिशा में नया आयाम बताया. उनकी कोशिश होगी कि देश के पर्यटन के नक्शे में मध्यप्रदेश को अलग पहचान दिलाई जाये. 


विनोद गोंटिया ने प्रदेश में, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थलों के मूल में मां नर्मदा है. इसे देखते हुए नर्मदा नदी के आसपास स्थित सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों के महत्व से जनसामान्य को अवगत कराने के निर्देश पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को दिये गए हैं. 


जिप लाइन के निर्माण के लिये कदम उठाए जाएंगे
गोटिया ने इस मौके पर जबलपुर और इसके आसपास के पर्यटन सुविधाओं में विस्तार की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि साहसिक गतिविधियों के रूप में भेड़ाघाट के बंदर कूदनी में जिप लाइन के निर्माण के लिये जल्दी ही कदम उठाये जाएंगे. कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष गोंटिया एवं विधायक यादव ने पुलघाट पर हरी झण्डी दिखाकर रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ किया.


बरगी डेम महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र
जबलपुर का बरगी डेम नर्मदा नदी पर बने 30 डेमों में एक महत्वपूर्ण डेम है. इस डेम का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति का एक प्रमुख स्रोत है. बरगी डाइवर्शन प्रोजेक्ट और रानी अवंतीबाई लोधी सागर प्रोजेक्ट इस डेम पर विकसित की गई दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है. समय के साथ-साथ बरगी डेम जबलपुर के एक महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है. 


डेम और जलाशय का खास नजारा
मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में काफी पहल की है. सरकार ने यहां एक रिसॉर्ट भी खोला है, जिसके आगे का हिस्सा डेम की ओर है. इस रिसॉर्ट से डेम और जलाशय का असाधारण नजारा देखने को मिलता है. यहां बोट राइड, फिशिंग, वाटर स्कूटर आदि की सुविधा भी है, जिससे बरगी डेम की यात्रा और भी मनोरंजक बन जाती है. इतना ही नहीं, डेम के आसपास के क्षेत्रों में मैना, तोता, सारस, कबूतर और स्थानीय काली गौरेया सहित अनेक पक्षियों को भी देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें:


MP School Closed: मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, प्री-बोर्ड की परीक्षाओं पर भी हुआ फैसला


Corona Vaccination: मध्य प्रदेश ने टीकाकरण में बनाए कई रिकॉर्ड, जानें बीते एक साल में कितनों को लगी वैक्सीन