Paddy MSP: किसानों के लिए खुशखबरी है. जबलपुर में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान (Paddy) की खरीदी आज से शुरू हो गई है. जिले में इस बार 4 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है. 50 हजार 324 किसानों ने धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है. इस बार धान का समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. पिछले साल 1940 रुपये प्रति क्विंटल धान की एमएसपी थी. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 28 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो गया. धान उपार्जन के लिए जिले में 111 खरीदी केन्द्र बनाये गए हैं. फिलहाल 101 केन्द्रों पर सोमवार से धान खरीदी शुरू हो गई है.


खरीदी केंद्र गोदाम स्तर पर ही बनाए गए 


जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर ने बताया कि जिले में धान उपार्जन का काम विपणन संघ के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं. उपार्जन केन्द्रों पर तौल कांटा, बारदाना, ग्रेडर के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. धान का उपार्जन एफएक्यू मापदंड के मुताबिक ही होगा. जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक किसानों की सुविधा को देखते हुए इस बार लगभग सभी खरीदी केन्द्र गोदाम स्तर पर ही बनाये गये हैं.


MP: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर! शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, तबादलों के बाद खाली स्कूलों में जल्द हो शिक्षकों की नियुक्ति


किसानों को नहीं भेजे जाएंगे इस बार SMS


धान उपार्जन के लिए इस बार किसानों को एसएमएस नहीं भेजे जायेंगे, बल्कि विक्रय के लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा दी गई है. किसान सात दिन पहले स्लॉट बुक कराकर उपज विक्रय करने का दिन और उपार्जन केन्द्र का निर्धारण कर सकेंगे. किसानों को तय किये गये सात दिन के भीतर खरीदी केन्द्र पर उपज लेकर जाना होगा. अभी तक 2 हजार 176 किसान स्लॉट बुक करा चुके हैं. जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि करीब 15 महिला स्व-सहायता समूहों को भी धान उपार्जन की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार धान उपार्जन में बायोमैट्रिक सिस्टम भी लागू किया गया है. किसानों से खरीदी गई धान की बोरियों में कोड का टैग भी लगाया जायेगा. जिले में इस बार 4 लाख 80 हजार मेट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है. धान उपार्जन के लिए 50 हजार 324 किसानों ने पंजीयन कराया है.