MP Train News Today: गरीब रथ से मुंबई की यात्रा करने वाले मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने एक और दो जून 2024 को गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय वापस ले लिया है, लेकिन अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSTM) की बजाय पनवेल (Panvel) स्टेशन तक जाएगी.
बताया जाता है कि राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा की पहल पर रेलवे ने अपना निर्णय वापस लिया है.इससे पहले रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था.
गरीबरथ एक्सप्रेस का ये है पूरा शेड्यूल
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी. हालांकि इसके गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस 1 जून 2024 को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी–जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक आएगी. यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय पनवेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
जिनकी टिकट कैंसल हुई अब उनका क्या?
दो दिन पहले ही गरीब रथ एक्सप्रेस को 1 और 2 जून को निरस्त किया गया था, जिसके चलते महीनों पहले मुंबई जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की मुसीबत हो गई थी.
कुछ यात्रियों ने टिकट कैंसल कराकर अन्य ट्रेनों से जाने की तैयारी कर ली थी, फिर अचानक ट्रेन को पनवेल तक चलाने का निर्णय लिया गया है.अब उन लोगों में इस बात का आक्रोश है कि जब ट्रेन पनवेल तक चलाई जा सकती थी, तो उसे निरस्त करने का निर्णय ही क्यों लिया गया?
बता दें, गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त होने से ही हज यात्रा पर जाने वाले अनेक लोगों ने पिछले दिनों राज सभा सदस्य विवेक तंखा से मुलाकात की थी. उनसे चर्चा के बाद विवेक तंखा ने तत्काल रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर ट्रेन को दोबारा बहाल करवा दिया है.
ये भी पढ़ें: निजी भूमि पर सड़क बनाने के मामले में सख्त हुआ हाई कोर्ट, अपनी जेब से रोज हर्जाना भरेंगे इंजीनियर