Jabalpur Municipal Corporation Budget: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के नगर निगम (Jabalpur Municipal Corporation) में शुक्रवार को विकास के सपने दिखाने वाला बजट पेश किया गया. कांग्रेस के कब्जे वाली नगर सरकार के 14 अरब 3 लाख 21 हजार रुपए के बजट में शहर के नागरिकों को फिल्म सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नए स्टेडियम, रोप-वे और नर्मदा शुद्धि का सपना दिखाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर हर वार्ड में संजीवनी क्लीनिक (Sanjeevani Clinic) खोलने की भी घोषणा बजट में की गई है.


बता दें कि बजट में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए रिडेंसिफिकेशन स्कीम (Redensification Scheme) और ग्रीन बांड जारी करने का प्रावधान किया गया है. जबलपुर नगर निगम के इतिहास में शुक्रवार को पहला ई-बजट (E-Budget) पेश किया गया. ई-बजट की प्रति सभी पार्षदों को पेन ड्राइव में दी गई. कहा गया कि इससे पार्षदों को बजट समझने में आसानी होगी. महापौर जगत बहादुर सिंह (Jagat Bahadur Singh) के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कुल व्यय 14 अरब 1 लाख 96 हजार रुपए अनुमानित है.


ई-बजट में 56 भोग मार्केट बनाने की घोषणा


बजट में 1 लाख 25 हजार रुपए की बचत होने का अनुमान है. बजट में सड़क, बिजली, पानी और नर्मदा नदी के शुद्धिकरण और सौंदर्यीकरण पर फोकस किया गया है. एनआईसी के वित्त सदस्य शेखर सोनी के प्रस्तुत किए गए ई-बजट में शहर में भारत माता का मंदिर, उद्यान और इंदौर के राजवाड़ा की तर्ज पर 56 भोग मार्केट बनाने की बात भी कही गई है. इसके अलावा रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शहर में 500 दुग्ध और 500 डेली नीड्स के पार्लर बनाने का प्रावधान किया गया है. महापौर जगत बहादुर सिंह के मुताबिक बजट की बड़ी घोषणा शहर में फिल्म सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और मदन महल और धुआंधार में रोप-वे बनाने का संकल्प है. बजट में शहर विकास के सभी पहलुओं का समावेश किया गया है. इससे जबलपुर महानगर का स्वरूप लेगा.


बजट की प्रमुख घोषणाएं


▪️मां नर्मदा में गंदे नाले मिलने से रोकना
▪️रिडेंसिफिकेशन स्कीम से विकास कार्य
▪️तिलवारा में लगेगा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज
▪️नगर निगम में सोलर से बनेगी बिजली
▪️ग्रीन बांड से जुटाएंगे धनराशि
▪️भारत माता का मंदिर और उद्यान बनेगा
▪️हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा घाट
▪️मदन महल और धुआंधार में बनेगा रोप-वे
▪️शहर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
▪️सभी वार्डों में बनेंगे संजीवनी क्लीनिक
▪️जबलपुर में बनेगी फिल्म सिटी
▪️ग्वारीघाट और तिलवारा में सड़कों का निर्माण
▪️शहर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण
▪️1280 करोड़ की अमृत-2 योजना
▪️शासकीय कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग
▪️अग्निशमन केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी
▪️शमशान घाट और कब्रिस्तान का विकास
▪️स्वकर निर्धारण प्रणाली में सुधार
▪️रेलवे से समझौता होने के बाद छोटी लाइन से गौरीघाट तक सड़क का निर्माण
▪️शहर में बनेंगे 1000 डेली नीड्स के पार्लर
▪️नगर में 1 लाख 8 हजार पौधों का रोपण
▪️नगर निगम कार्यालयों में निःशुल्क वाई-फाई
▪️जलप्लावन मद का प्रावधान
▪️उद्यानों, ऐतिहासिक इमारतों और तालाबों का सौंदर्यीकरण
▪️पाँच नए हॉकर्स जोन का निर्माण
▪️राजवाड़ा की तर्ज पर 56 भोग मार्केट बनेगा
▪️सड़क के किनारे बनेंगे लघु उद्यान
▪️अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण
▪️गौवंश संरक्षण के लिए बनेगी गौशाला


ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: आज से शुरू होगी 'लाडली बहना योजना', आवेदन देने के लिए महिलाओं को करना होगा ये काम