Jabalpur Municipal Corporation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कांग्रेस (Congress) के निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू (Jagat Bahadur Singh Annu) की मेयर इन काउंसिल के गठन के बाद पार्टी में बखेड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) ने एमआईसी के गठन में अपनी उपेक्षा और भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाया और कहा कि पार्टी फोरम मे कोई सुनवाई नहीं होती है. कांग्रेस पार्टी क्या सोचती और समझती है, ये समझ से परे है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे कांग्रेस विधायक संजय यादव पहले से ही नाराज चल रहे थे, लेकिन मंगलवार की रात एमआईसी के नामों की घोषणा के बाद उन्होंने अपने गुस्से का बम फोड़ दिया. मीडिया से बातचीत में संजय यादव ने कहा कि एमआईसी में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, जो कांग्रेस की परंपरा के खिलाफ है. एमआईसी के गठन की प्रक्रिया में उन्होंने बुलाया तक नहीं गया. उनकी ओर से भेजे गए एक पार्षद के नाम को भी एमआईसी में जगह नहीं दी गई.
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इस मामले को तूल देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ, मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक समेत दूसरे पदाधिकारियों को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि आज कांग्रेस को जो कमजोर करना चाह रहे, उनकी सुनवाई हो रही है. शायद कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेंस आ गया है और इसीलिए किसी की सुनवाई नहीं हो रही है.
जबलपुर की एमआईसी
- वित्त और लेखा विभाग- शेखर सोनी
- जल कार्य और सीवरेज विभाग- एकता गुप्ता
- सामान्य प्रशासन विभाग- हेमलता सिंह सिंगरौल
- स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग- अमरीश मिश्रा
- राजस्व विभाग- जितेंद्र सिंह ठाकुर
- योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग- शगुफ्ता उस्मानी
- शहरी गरीबी उपशमन विभाग- गुलाम हुसैन
- लोक निर्माण और उद्यान विभाग- मनीष पटेल
- विद्युत और यांत्रिकी विभाग- दिनेश तामसेतवार
- यातायात और परिवहन विभाग- लक्ष्मी गोटिया
ये भी पढ़ें- Shajapur News: कथावाचक को पत्नी ने बंद कमरे में दूसरी महिला के साथ पकड़ा, पुलिस भी पहुंची, जानें- फिर क्या हुआ?