Jabalpur News: जबलपुर में बन रहे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर के रास्ते मे आ रहे अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करके हटा दिए. नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम ने गुरुवार को फ्लाईओवर के लिए मदन महल लिंक रोड से 36 ठेले-टपरे हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान कार्रवाई का विरोध भी किया गया. विरोध करने वालों का कहना था कि नगर निगम ने उन्हें मैकेनिक जोन में विस्थापित किया था. यदि उन्हें हटाया जा रहा तो दूसरी जगह विस्थापित किया जाना चाहिए.


नगर निगम ने विरोध पर दी ये सफाई


गौरतलब है कि तकरीबन साढ़े पांच किमी लंबे मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओवर का डाउन प्वॉइंट मदन महल लिंक रोड पर उतारा जा रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में मैकेनिकों ने ठेले-टपरे लगाकर अतिक्रमण कर रखा था. गुरुवार को मदन महल लिंक रोड़ से ठेले-टपरे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. ठेले टपरे वालों ने यह कहते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया कि नगर निगम ने उन्हें मैकेनिक जोन में विस्थापित किया था. अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर का कहना है कि गुरुवार को मदन महल लिंक रोड से कुल 36 ठेले-टपरे हटाए गए हैं. जिन 36 लोगों को मदन महल लिंक रोड से हटाया गया है, उनमें वे 10 लोग शामिल नहीं है, जिन्हें नगर निगम ने मैकेनिक जोन में विस्थापित किया गया था. बाकी सभी अतिक्रमण थे जिन्हें हटाने की करवाई की गई.


मदन महल लिंक रोड पर मैकेनिक जोन के नाम पर ओमती नाले के पुराने पुल पर कब्जा कर लिया गया था. यहां पर पुराने वाहन रखकर पुल को जाम कर दिया गया है. इसके कारण मदन महल लिंक रोड पर एक पुल से ही आवागमन चल रहा था.


यह भी पढ़ें-


Sehore: कोरोना गाइडलाइन पर जागरुकता को लेकर सड़कों पर आया प्रशासन, नहीं मानी अपील तो होगी ये कार्रवाई


MP News: गरीब परिवारों को शादी के लिए दिए गए आर्थिक सहायता को निगल गए अधिकारी, गबन का मुकदमा हुआ दर्ज