Jabalpur News: जबलपुर के कई इलाकों में 12 जनवरी से पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. शहर के अनेक ओवरहेड वाटर टैंक की सफाई के कारण शाम के समय पेयजल आपूर्ति न होने की जानकारी नगर निगम द्वारा दी गई है. इस दौरान टैंकर से वैकल्पिक सप्लाई की जाएगी.
12 से 18 जनवरी के बीच ये इलाके रहेंगे प्रभावित
बता दें कि नगर निगम जबलपुर के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार नगर में स्थापित उच्च स्तरीय (ओवर हेड) टंकियों के कन्टेनर की सफाई का अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है. योजनानुसार 12 जनवरी को बादशाह हलवाई मंदिर, मेडीकल टैंक, टाउन हॉल टैंक और बजरंग नगर, 13 जनवरी को ग्वारीघाट टैंक, मदार छल्ला टैंक, बिड़ला टैंक और संजय नगर टैंक की सफाई की जाएगा. वहीं 14 जनवरी को भीम नगर टैंक, भोला नगर टैंक और त्रिपुरी टैंक, 17 जनवरी को शारदा मंदिर टैंक, बेदी नगर टैंक और संजय नगर (रावण पार्क) टैंक, 18 जनवरी को रामेश्वरम टैंक, लक्ष्मीपुर टैंक और गुलौआ टैंक की सफाई भी होगी.
19 से 29 जनवरी तक इन स्थानों की सेवाएं रहेंगी बाधित
यह भी बता दें कि 19 जनवरी को सिविल लाईन टैंक, मनमोहन नगर टैंक, आनंद नगर टैंक और 20 जनवरी को मोतीनाला टैंक, गुप्तेश्वर टैंक, रॉंझी टैंक, मरघटाई टंकी और किलकारी गार्डन टैंक, 21 जनवरी को लेमा गार्डन टैंक, राईट टाउन टैंक, कोतवाली टैंक और एस.बी.आई. टैंक, 22 जनवरी को पी.एस.एम. टैंक, गोहलपुर टैंक और मदर टेरेसा टैंक, 24 जनवरी को सिद्ध बाबा टैंक सम्प, फूटाताल टैंक, शोभापुर टैंक और मिल्क स्कीम टैंक 25 जनवरी को भारतलैया टैंक और कटंगा टैंक, 27 जनवरी को श्रीनाथ टैंक और करिया पाथर सम्पवेल, 28 जनवरी को भॅंवरताल टैंक और दंगल मैदान टैंक और 29 जनवरी को हाथीताल टैंक और सर्वोदय नगर टैंक की सफाई की जाएगी, जिसके चलते इन टंकियों से सफाई वाले दिन शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी.
नगर निगम के प्रशासक बी. चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उक्त कार्य के सम्पादन के कारण जलापूर्ति अवरूद्ध होने से क्षेत्रीय जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें-
Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...
Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें