Watch: प्यार की खातिर पिता ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, अब अपनी मोहब्बत के लिए फाजिल बन गया 'अमन', शादी का वीडियो वायरल
फाजिल खान उर्फ अमन का कहना है कि उसके बचपन से सभी दोस्त हिन्दू थे.उसके पिता भी हिन्दू थे लेकिन मां मुस्लिम थी.बाद में पिता ने भी मुस्लिम धर्म अपना लिया था.अमन के मुताबिक उसे हिन्दू धर्म अच्छा लगता है.
![Watch: प्यार की खातिर पिता ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, अब अपनी मोहब्बत के लिए फाजिल बन गया 'अमन', शादी का वीडियो वायरल Jabalpur Muslim man Fazil Khan Converts in Sanatan Dharma for Love and married Sonali Rai in a temple ANN Watch: प्यार की खातिर पिता ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, अब अपनी मोहब्बत के लिए फाजिल बन गया 'अमन', शादी का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/8af30a28422668afbb98b76535740c591686902479452584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हिन्दू लड़की से प्यार की खातिर एक मुस्लिम युवक के धर्म बदलने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, मुस्लिम युवक फाजिल खान ने अमन राय बनकर प्रेमिका सोनाली के साथ मंदिर में साथ फेरे भी ले लिए. अब दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, नरसिंहपुर जिले के आमगांव की रहने वाली हिंदू लड़की सोनाली राय से चिचली के रहने वाले मुस्लिम लड़के फाजिल खान को प्रेम था. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज करने का आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिया था. इस शादी में गवाह के तौर पर दो हिंदू लड़कों का नाम आया और इनका आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. सच्चे प्यार की खातिर फाजिल खान ने हिंदू लड़की सोनाली राय को करेली में राम मंदिर में ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. उसने शादी से पहले सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम भी फाजिल खान से बदलकर अमन राय रख लिया.
शादी में लगाए गए जय श्रीराम के नारे
फाजिल उर्फ अमन राय और सोनाली राय की शादी बैंड-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से करवाई गई. स्थानीय लोगों ने वर-वधु को राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट किया. महिलाओं ने तिलक लगाकर दोनों का स्वागत किया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगते रहे. वर वधु ने भी जय श्रीराम का नारा लगाया. इस रिश्ते के बाद अमन और सोनाली बेहद खुश हैं.
सोनाली राय ने कहा कि उसे पता था कि अमन मुस्लिम है लेकिन दोनों में पांच साल से दोस्ती थी.अमन ने उसे कहा था कि वह हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करेगा. आज उसने अपना वादा पूरा कर दिया है.
अमन के पिता हिन्दू और मां मुस्लिम थीं
वहीं, फाजिल खान उर्फ अमन राय का कहना है कि उसके बचपन से सभी दोस्त हिन्दू थे. उसके पिता भी हिन्दू थे, लेकिन मां मुस्लिम थीं. बाद में पिता ने भी मुस्लिम धर्म अपना लिया था. अमन के मुताबिक, उसे हिन्दू धर्म अच्छा लगता है. इसीलिए उसने सोनाली से शादी के बाद हिन्दू धर्म अपना लिया है. वह इस शादी से बेहद खुश है. गुरुवार रात करेली के राम मंदिर में दोनों की शादी में हिंदू संगठनों के लोगों ने भी भाग लिया. उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह पर खुशी जाहिर की और मामले का पटाक्षेप किया. विवाह विधि सम्पन्न कराने वाले पंडित शिवनारायण दुबे ने बताया कि एक जोड़ा शादी के लिए आया था, जिसमें लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू थी. लड़के ने सनातन धर्म अपनाया तो उन्होंने दोनों की शादी करवा दी.
यह भी पढ़ें: MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश में जल्द बनेगा 7वां टाइगर रिजर्व, महारानी दुर्गावती के शौर्य को होगा समर्पित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)