MP Crime News: शादी समारोह में डीजे पर मनपसंद गाना नहीं बजाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया. आरोप है कि डीजे बजाने वालों ने बारातियों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में दूल्हे के भाई सहित तीन लोग घायल हो गये.
घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है. तिलवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बारात मंडला जिले के भीकमपुर से तिलवारा इलाके में आयी थी.
विवाह स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. दूल्हे के भाई शुभम कुशवाहा ने डीजे वालों मनपसंद नागिन डांस गाना बजाने को कहा. बताया जाता है कि मनसपसंद गाना बजाने में थोड़ी देर हो गयी. दूल्हे के भाई समेत बारातियों ने डीजे बजाने वालों से विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी.
डीजे पर नहीं बजा मनपसंद गाना
मौके पर मौजूद अन्य बारातियों ने डीजे बजाने वालों को शांत करवाया. वरमाला के बाद बाराती खाना खाने चले गए. खाना खाकर दूल्हे का भाई शुभम कुशवाहा शिवम कछवाहा और शुभम कछवाहा के साथ बस में सोने जा रहा था. बताया जाता है कि डीजे बजाने वालों ने घेरकर तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकूबाजी की घटना में तीनों बाराती घायल हो गये.
दूल्हे के भाई पर चाकू से हमला
शुभम कछवाहा के पैर और कमर में गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों से विवाद हुआ था.
विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी की घटना हो गयी. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है.
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य ने सीएम मोहन यादव को दी नसीहत? जयवर्धन सिंह ने किया समर्थन